खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार व कारतूस सप्लायर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  • Jun 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

01 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 12 नग देशी पिस्टल कीमत लगभग 2,40,000/- रुपये जप्त

आरोपी के कब्जे से 03 जींदा कारतूस कीमत लगभग 1200/- रुपये भी जप्त

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध हथियार विक्रेता की तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा  रही है । खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार विक्रेताओ पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों आदि पर जिला खरगोन मे पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है ।

इसी तारत्मय में अवैध हथियार के परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री धर्मवीरसिंह यादव के निर्देशन में जिले मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना गोगांवा के व्दारा अवैध हथियार (पिस्टल) सप्लायर्स के विरुद्ध कार्यवाही । 

घटना का संक्षिप्त विवरण –

दिनांक 09/06/23 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगो के बीच मे हाथ से बनी हुई अवैध पिस्टल एवं कारतूस की खरीद फरोख्त होने वाली है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी श्री संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के निर्देशन मे पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर उसको पकडा । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम लखनसिंग पिता दिलीपसिंग सिकलीगर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिगनुर बताया । लखनसिंग की तलाशी लेने पर उसके पास से 12 नग अवैध पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतूस मिले । 

उक्त आरोपी को थाने लाकर पुछताछ करने पर उसने अवैध पिस्टल ग्राम सिगनुर मे स्वयं व्दारा बनाकर बैचने हेतु लेकर आना बताया गया आरोपी के विरुध्द पूर्व मे थाना गोगांवा एवं जिले खरगोन के अन्य थानो तथा दिगर राज्य महाराष्ट्र के नागपुर के थाने पर अवैध हथियारो कि खरिद फरोख्त के संबधीत आर्म्स एक्ट की अलग अलग धाराओ में अपराध पंजीबध्द है । आरोपी विगत दो वर्षो से फरार चल रहा था, जिसके स्थाई वारंट विगत दो वर्षो से लंबीत थे । आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य मामलों मे विस्तरत पुछताछ की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. लखनसिंग पिता दिलीपसिंग सिकलीगर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिगनुर

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

आरोपी के विरुध्द थाना गोगावा पर अपराध क्रं.  238/23  धारा 25(ए), 27 आर्म्स एक्ट का  पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।

आरोपी का आपराधिक रिकार्ड

क्र थाना अपराध क्र धारा विवरण

1 गोगावां 109/12 धारा 294,323,506 भादवि न्यायालय विचारणीय

2 खरगोन 584/14 धारा 25 ए आर्म्स एक्ट न्यायालय विचारणीय

3 गोगावां 74/18 धारा 25 ए आर्म्स एक्ट न्यायालय विचारणीय

4 भगवानपुरा 05/18 धारा 25 ए आर्म्स एक्ट न्यायालय विचारणीय

5 गोगावां 240/19 धारा 25 ए आर्म्स एक्ट न्यायालय विचारणीय

6 नागपूर महाराष्ट्र धारा 25 ए आर्म्स एक्ट न्यायालय विचारणीय

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव  श्री संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के मार्गदर्शन मे उनि.करणसिंह डाबर, सउनि.अमजद खान, प्रआर.668 दिनेश मण्डलोई, प्रआर.21 किशोर पाटीदार, आर.277 हेमंत सपकाले, आर.17 अखीलेश मुकेश, आर.1046 फारुख खान, आर.1009 जितेन्द्र, आर.907 रावेन्द्र आर.906 हितेश टटवाडे, आर.905 राहुल पाली, मआर.987 डिंपी राय एवं सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक