शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही

  • Jun 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस थाना करैरा द्वारा 32 बोर की पिस्टल मय दो जिन्दा राउण्ड के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन,अवैध शराव की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं SDOP करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में कल दिनांक 09.06.2023 की रात्रि में थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुंगावली तिराहे हाईवे रोड़ पर एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लिये वारदात करने की नियत से घूम रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी करैरा निरी. सुरेश शर्मा द्वारा सूचना से बरिष्ठ अधकारियों को अबगत कराया एवं निर्देश प्राप्त कर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे मुखबिर के बातये हुलिया का व्यक्ति पुलिस को पास आता देख भागने लगा जिसे पुलिस टीम की मदद से पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पवन पुत्र कोमल परिहार उम्र 30 साल नि0 दुर्गापुर थाना प्रेमनगर जिला झांसी उप्र का होना बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर आरोपी की बांयी तरफ कमर मे एक लोहे की 32 बोर की पिस्टल व दो  जिंदा राउण्ड मिले जिसे विधिवत जप्त किया गया, आरोपी के विरूध्द थाना करैरा पर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप क्र. 356/23 पंजीबद्ध किया गया आरोपी से बरामद शुदा पिस्टल के सप्लायरों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

बरामद माल–  एक 32 बोर की पिस्टल मय दो जिन्दा राउण्ड के कीमती 5,000 रूपये 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, सउनि कमल सिह बंजारा, आर0 696 सोनू पाण्डेय, आर0 639 सोनू श्रीवास्तव , 1073 अनूप कुमार, आर0 319 चन्द्रशेखर मीणा की सराहनीय भूमिका रही ।

COMMENTS