शराब दुकान की दीवाल तोड़कर शराब चोरी करने वाले ढाबा मालिक व उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने चोरी की गई शराब सहित पकड़ा

  • Jun 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पनिहार थाना पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर 3 चोरों को शराब तस्करी करते हुए पकड़ा।

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर जिले के समस्त थानों में अवैध शराब तस्करों तथा संपत्ति संबंधी मामलों की पतारसी कर आरोपियों व नकबजनों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परपिालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर के मार्गदर्शन में एसडीओपी घाटीगाँव श्री संतोष पटेल द्वारा सर्किल के समस्त थानों में संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार की जा रही कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 10.06.2023 को एसडीओपी घाटीगाँव श्री संतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पनिहार प्रवीण शर्मा की पुलिस टीम द्वारा कोमल ढाबा के संचालक को चार पहिया वाहन से 7 पेटी देशी शराब को विक्रय हेतु कोमल ढाबा ले जाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना पनिहार पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट की धारा 34(2) की कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा शराब में लगी चिट व शराब कहाँ से प्राप्त हुई इसके संबंध में आरोपी से पूछे जाने पर उसने बताया कि 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक दिन पहले रात को शराब ठेके की दुकान से दीवाल तोड़कर शराब चुराई थी। शराब दुकान के सेल्समेन मेरे ढाबे पर खाना खाने आये थे, उसी वक्त मैंने ढाबे में काम करने वाले लड़के व पनिहार थाने के निगरानी बदमाश के साथ मिलकर शराब को चुराया था और सभी पेटियों को घर के पास छिपाकर रखा था उनमें से देशी शराब को ढाबा में बेचने के लिए ला रहा था और अंग्रेजी शराब की बोतलें अन्य दोनों साथियों को हिस्से में दे दी थी। तीनों आरोपियों के कब्जे से 2 लाख की आल्टो कार, 1 लाख रुपये की देशी-अंग्रेजी शराब कुल कीमती 3 लाख का मशरूका 24 घण्टे के अंतर्गत पुलिस द्वारा जप्त किया गया।


कुल बरामद मशरूका - आल्टो कार, 1 लाख रुपये की देशी-अंग्रेजी शराब कुल कीमती 3 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया।


सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी पनिहार प्रवीण शर्मा, सउनि किशोर सिंह भदौरिया, सउनि विनोद छारी, सउनि हबीब खान, आर. रूपेंद्र शर्मा, आर. रविन्द्र जाट एवं साइबर शाखा ग्वालियर की विशेष भूमिका रही जिसकी बदौलत इस अपराध का खुलासा हुआ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक