सचिन जैन ने एमपीपीएससी परीक्षा में प्रदेश में पाया दसवां स्थान

  • Jun 12, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सहायक आयुक्त सहकारिता के पद पर चयन


दमोह। अगर मेहनत सच्ची हो, दिल में जुनून हो, लक्ष्य साफ हो और हौसला हो तो राहें कितनी भी कठिन हो मंजिल एक दिन मिल ही जाती है। ऐसी ही कहानी है दमोह नगर के एक होनहार युवक सचिन जैन की जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा मैं सफलता अर्जित की। सचिन जैन ने एमपीपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 के परिणामों में पूरे प्रदेश में 10वीं रैंक अर्जित कर अपने परिवार व दमोह जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें उनकी पसंद अनुसार सहायक आयुक्त सहकारिता का पद मिला है। वहीं डिप्टी कलेक्टर की प्रतीक्षा सूची में प्रथम नाम है। सचिन जैन दमोह नगर के वसुंधरा नगर निवासी ऋषभ जैन माता प्रतिभा जैन बनगांव वालों के बड़े बेटे हैं। प्रदेश में 10 वीं रैंक अर्जित करने वाले सचिन को मेंस एग्जाम में प्रदेश में तीसरे सर्वाधिक अंक मिले है। इस संबंध में सचिन जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता उनके भाई निखिल जैन एवं उनके गुरुजनों को दिया है। स्वभाव से धार्मिक एवं कविता लेखन में रुचि रखने वाले सचिन एमएससी फिजिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट है। उनकी स्कूली शिक्षा दमोह की निजी स्कूल से हुई है। सचिन ने बताया कि उन्होंने एमएससी के बाद परीक्षा की तैयारी शुरू की थी एवं कुछ समय इंदौर में तैयारी की इसके बाद घर पर ही तैयारी करते रहे । यह सचिन का दूसरा अटेम्प्ट था,  2019 की परीक्षा का इंटरव्यू अभी होना है। वही 2020 के परिणामों में उनका चयन हो गया। सचिन की सफलता से दमोह जिले की जैन समाज एवं शहर वासियों में हर्ष की लहर है।

COMMENTS