अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल अधिकार समारोह आयोजित

  • Jun 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

अपने घर को बाल श्रम मुक्त बनाकर, गांव व जिला बनाने की पहल में सांझीदार बनें- कमलेश भार्गव सीईओ


दतिया। संवेदनशील कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशन में जिला श्रम  विभाग के तत्वावधान में प्रकाशनगर के  शासकीय विद्यालय प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 2023 का आयोजन श्री कमलेश भार्गव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।  समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यूएन मिश्रा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री उत्तम सिंह कौरव उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बाल कल्याण समिति सदस्य श्री भगवानसिंह कुशवाहा, एडवोकेट कल्पना राजे बैस, बचपन बचाओ आंदोलन से श्री रामजीशरण राय, बाल प्रगति संस्था संचालक सुदीप तिवारी, एसआरबी फाउंडेशन के बृजेंद्र कुमार ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।


कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण श्रीमती निशा जहां श्रम निरीक्षक दतिया ने प्रस्तुत किया। बाल अधिकारों पर व्यापक जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि श्री कमलेश भार्गव सीईओ जिला पंचायत में उपस्थित जन समुदाय से बाल श्रम को रोकने हेतु स्वयं से प्रयास करने की बात कही। अपने घर को बालश्रम मुक्त बनाकर, गांव व जिला बनाने की पहल में सांझीदार बनें। बाल श्रम होने पर तुरंत 1098 पर सूचित करने की बात कही। वही एसीईओ श्री धनंजय मिश्रा द्वारा ग्रामीणों से बच्चों को उनके विकास के समुचित अवसर मुहैया कराने का आह्वान किया। जिला शिक्षा अधिकारी यू एन मिश्रा द्वारा बच्चों से स्कूली शिक्षा की स्थिति जानते हुए बच्चों से कुछ प्रश्न किए और उनके समाधान किए। 


कार्यक्रम का सफल संचालन स्वदेश नवांकुर संस्था के संचालक व डीसीपीसी सदस्य रामजीशरण राय द्वारा करते हुए बाल अधिकारों की जानकारी दी एवं बाल श्रम के दुष्परिणाम और बाल श्रम कराने वालों के लिए अधिनियम के प्रावधानों को बताया। साथ ही बीबीए व सीएसीएल की जानकारी दी।  जिला संयोजक चाइल्ड लाइन श्री सोमेश कुमार सिंह द्वारा बच्चो से बाल श्रम से संबंधित प्रश्नोत्तरी की तथा बच्चों को बिस्किट, पेन,कॉपी,पुस्तक आदि गिफ्ट्स भी दिए गए।विद्यालय के प्रशांत मिश्रा , श्रम विभाग से श्रीमती अदिति तिवारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर सोमेश सिंह ने चाइल्डलाइन गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही 1098 पर बाल श्रम की सूचना देने की बात कही। 


मुख्य अतिथि श्री कमलेश भार्गव द्वारा उपस्थित समुदाय को बाल श्रम रोकने एवं बाल श्रम मुक्त दतिया बनाने और नशा मुक्त दतिया बनाने हेतु सामूहिक शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त ग्राम के सरपंच द्वारा किया गया। आयोजित बाल अधिकार समारोह में ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्व सहायता समूह की महिलाओं का विशेष योगदान रहा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक