शिवपुरी पुलिस की अपराधों मे त्वरित कार्यवाही

  • Jun 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 पुलिस थाना इंदार द्वारा फरियादी के ट्रेक्टर को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

शिवपुरी 

           फरियादी भगवत पुत्र मंटू आदिवासी उम्र 33 साल निवासी पीरोंठ थाना इंदार ने दिनांक 06.05.23 को पुलिस थाना इंदार पर आकर रिपोर्ट कराई थी कि मुन्ना आदिवासी निवासी मुड़ेरी थाना बदरवास, मोहरसिंह आदिवासी निवासी खरीला थाना रन्नौद के द्वारा फरियादी का नया मैसी ट्रैक्टर कीमती 6 लाख 75 हजार रूपये का 8 दिन के लिए काम करने को ले गये थे जो बाद मे बेइमानी से अपने उपयोग में लेकर ट्रेक्टर को कहीं दूसरी जगह भेज देना की बात कह रहे हैं । उक्त रिपोर्ट पर से थाना इंदार पर अपराध क्रमांक 92/2023 धारा 406, 34 आईपीसी कायम कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना पुलिस अधीक्षक शिववपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा फरियादी का ट्रेक्टर वापस बरामद कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये । अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदार द्वारा पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की तलास की गई एवं फरियादी के ट्रेक्टर की बरामदगी हेतु भरसक प्रयास किये गये । विवेचना मे सामने आया कि आरोपीगण मुन्ना आदिवासी पुत्र लालू आदिवासी उम्र 22 साल निवासी मुड़ेरी थाना बदरवास, मोहरसिंह पुत्र प्रकाश आदिवासी उम्र 22 साल निवासी खरीला थाना रन्नौद के द्वारा फरियादी के ट्रैक्टर को आरोपी रामखिलाई पुत्र वीधाराम गुर्जर निवासी रूअर मैनाबसाई थाना सुमावली जिला मुरैना को 3 लाख रुपए में बेच दिया है, एक लाख रुपए नकद प्राप्त कर दो लाख रुपए बाद में लेने की कहकर ट्रैक्टर उसके सुपुर्द कर देना पाया गया जिस पर से आरोपीगण मोहरसिंह आदिवासी, मुन्ना आदिवासी को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर आरोपी रामखिलाई गुर्जर से मैसी ट्रैक्टर कीमती 6 लाख 75 हजार रूपए का बरामद किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में केएन शर्मा थाना प्रभारी इंदार, प्र आर 733 प्रदीप गुर्जर आर 199 आलोक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

COMMENTS