DSK फाउंडेशन द्वारा 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया

  • Jun 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर-शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने बाली दिव्यांशी एस के फाउंडेशन ने 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया, जिनमें समाजसेवी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण, पत्रकारो का सम्मान दिया गया, मुख्य अतिथि के रूप में सी.एस.पी रवि भदोरिया जी सम्मिलित रहे इनके अतिरिक्त माननीय श्री केके दीक्षित जी, शैलेश कुशवाहा जी, डॉक्टर नीखरा जी एवं मिस ग्वालियर श्वेता चौहान जी और आयरन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध निहारिका जी एवम रामावतार तोमर जी अतिथि के रुप में सम्मिलित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धि सूरी द्वारा गणेश वंदना कर किया गया आज सम्मान के रूप में प्रतिभाओं को सर्टिफिकेट मेडल और ट्रॉफी प्रदान किए गए समाजसेवी के रूप में अन्य प्रदेश से देवरिया उत्तर प्रदेश से विनोद सोनी जी को एवं तेलंगना से एमडीआर फाउंडेशन को सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त ग्वालियर की 50 संस्थाओं को सम्मानित किया गया एवं 15 पत्रकारों को सम्मानित किया गया 2 डॉक्टर का सम्मान भी किया गया जिनमें डॉक्टर अंकित भदौरिया जी एवम डॉक्टर रजनीश नीखरा जी का सम्मान किया गया  इसके अलावा 100 विद्यार्थियों को जिन्होंने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए उन्हें संस्था द्वारा सम्मानित किया गया एवं संस्था द्वारा चलाई जा रही निशुल्क अंग्रेजी शिक्षा के माध्यम से इंग्लिश स्पीकिंग का 3 महीने का नेशनल कोर्स जिसमें 25 बच्चों ने भाग लिया था उन्हें भी अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया एवम उन्हे पर्यावरण को बचाने की शपथ भी दिलवाई संस्था की ओर से इंडियन इंस्पिरेशनल अवार्ड भी प्रदान किए गए जिनमें पायल, निशा, अरुण, स्वदेश, स्नेहा सोनी, उमंग लहरी, पारस दोहरे आदि 20 प्रतिभाओं को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया मंच का संचालन विनोद सिंह तोमर द्वारा किया गया एवं मंच की अध्यक्षता अंजली गौतम द्वारा की गई इसके अतिरिक्त संस्था के सदस्य मिस ग्वालियर श्वेता सिंह चौहान, खुशबू, खुशी, किरण, गायत्री, स्मृति, चित्रांशी, लखबीर सिंह, शैलेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, छवि सिंह, अर्जुन सिंह, विकास सिंह, यश वर्मा जी, यशवंत गुप्ता जी, अरुण गुर्जर, स्वदेश शाक्य, रविंद्र जी, प्रियांश परिहार आदि सभी सदस्य मौजूद रहे

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक