मलेरिया माह के चलते आयोजित की गई जिला स्तरीय अंतर्विभागीय कार्यशाला

  • Jun 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी,  जिले में मलेरिया नियंत्रण हेतु माह जून मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सोमवार को कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मलेरिया के बचाव हेतु आमजन को समझाइश दें व घर एवं घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें तथा मलेरिया रोग से बचाव हेतु आईसीसी बीसीसी के अंतर्गत दीवार लेखन, नगर पालिका के कचरा वाहन के माध्यम से आकाशवाणी रेडियो के माध्यम से मलेरिया से बचाव की जानकारी जनसमुदाय को दें।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय रिशेश्वर द्वारा बताया गया कि मलेरिया माह जून में मलेरिया रथ एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से जिले के मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर जन समुदाय को मलेरिया से बचाव व नियंत्रण के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि घरों व आसपास पानी जमा ना होने दें सात दिवस में विभिन्न कंटेनरों में भरा पानी बदलते रहे तथा फुल आस्तीन के कपड़े पहने तथा बुखार आने पर शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी जांच कराने व सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें जांच की सुविधा जिला चिकित्सालय व समस्त स्वास्थ्य केंद्र व आशा कार्यकर्ताओं के पास उपलब्ध है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक