थाना महाराजपुरा पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान कार्यवाही

  • Jun 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

थाना महाराजपुरा पुलिस ने शनिचरा मोड़ पर अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों को 315 बारे के दो कट्टे व राउण्ड सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसेे के निर्देश पर ग्वालियर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में फरार इनामी बदमाशों, आदतन अपराधियों तथा वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु सघन चेकिंग की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रेण्डम वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिये गये है।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक पंकज त्यागी के द्वारा थाना बल की टीम को दिनांक 13.06.2023 को सांय शनिचरा मोड पर वाहन चेकिंग हेतु लगाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को अपाचे मोटर सायकिल से तीन युवक आते दिखाई दिए जिन्होने पुलिस चेकिंग को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस जवानों द्वारा भाग रहे अपाचे सवार युवकों को पीछा किया और दो युवकों को पकड़ लिया गया, पीछे बैठा तीसरा युवक अपाचे से उतरकर भाग निकला, जिसको पुलिस जवानों ने काफी दूर तक पीछाकर पकड़ लिया गया, पकड़े गये युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 वोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया गया तथा अपाचे मोटर सायकिल सहित पकड़े गये दोनों युवकों की तलाशी लेने पर एक के पास से एक 315 वोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया गया। अपाचे के संबंध में पूछताछ करने पर वह उसके दस्तावेज नही दिखा पाये। पकड़े गये बदमाशें में से दो ग्राम चिरोल थाना मौ जिला भिण्ड व एक महाराजपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में तीनों युवकों ने पुलिस टीम को गुमराह करने का काफी प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये युवकों से अवैध हथियार के संबध्ंा में भी पूछताछ कर रही है।


जप्त मशरूका:- एक अपाचे मोटर सायकिल तथा दो 315 बोर के कट्टे मय दो जिंदा राउण्ड।


सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी महाराजपुरा पंकज त्यागी, उनि नरेन्द्र छिकारा, सउनि शिवपाल सिंह, आरक्षक अनिल गुर्जर, राजीव शुक्ला, कुंजबिहारी शर्मा, गिर्राज शर्मा, शैलेन्द्र, गोविन्द की सराहनीय भूमिका रही है।

COMMENTS