आधार कार्ड संसोधन के नाम पर लिए जा रहे मन चाये पैसे

  • Jun 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी- खबर शिवपुरी जिले की नरवर तहसील से है। जहां के नई तहसील के सामने आधार कॉर्ड बनाये जाते है और आबेदको से अनाब सनाव पैसे लिये जा रहे है एसा ही एक मामला सामने आया है नरबर तहसील की महिला आधार कार्ड संसोधन कराने आई थी पहले उसको मना कर दिया गया बो बहुत परेशान होती रही उस महिला से संसोधन के लिए पेन कार्ड मंगाया वोटर आईडी को कहा उसके पास नहीं थे उस महिला ने राज्य सरकार द्वारा बनाया गया मूलनिवासी प्रमाण पत्र दिया गया जो की आई डी प्रूफ के लिए संसोधन करने का प्रावधान है लेकिन बाईसराम धाकड़ आधार कार्ड ऑपरेटर ने उस महिला को मना कर दिया परंतु कुछ समय बाद बाईसराम धाकड़ का एक और ऑपरेटर ने उस महिला को बुलाया साइड में लेजाकर बात की तथा संसोधन करने की लिए 1000 rs माँगे गये महिला के पास नहीं थे उसने कहा थोड़े बहुत चाहिए तो लेलो मेरे पास नहीं है फिर उस ऑपरेटर ने भगा दिया बेचारी महिला ने अपने भाई को बुलाया और उससे 1000 rs लिए तब बाईसराम धाकड़ को आधार कार्ड में संसोधन करने के लिए दिये और जो मूल निवासी प्रमाण पत्र से मना कर दिया था बही मूलनिवासी प्रमाण पत्र से आधार कार्ड संसोधन किया 1000 rs में फिर कैसे होगया एसे रोज़ के मामले सामने आते रहते है आधार कार्ड जो 50 rs में अपडेट होजाता है उस के लिये 1000 rs 500 rs लिए जा रहे है महिला ने ख़ुद बयान दिया है

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक