नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम गोराताल में ओरछा थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से किया जनसंवाद

  • Oct 29, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम गोराताल में ओरछा थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से किया जनसंवाद


नशा छोड़ने के लिए ओरछा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने ग्रामीणों को किया जागरूक


नशा छोड़ें और दूसरों को भी नशा करने से रोकें क्योंकि यह ग्राम आपका है-अभिषेक चौबे



छतरपुर- नशा मुक्ति अभियान के तहत छतरपुर शहर के ओरछा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने थाना बल के साथ अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोराताल में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया। ओरछा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए ग्रामीणों को बताया कि नशा करने से किस तरह से आप अपना स्वयं का नुकसान तो करते ही है एवं अपने परिवार को दिक्कतों में डालते हैं, ओरछा थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को बताया कि हमारी युवा पीढ़ी नशे की चपेट मे आ रही और वह विभिन्न प्रकार के नशे करके आपराधिक घटनाएं घटित कर देते है जिससे वह तो अपराधी बन ही जाते है एवं अपने परिवार को परेशानियों मे डाल देते है,उन्होंने युवाओं के द्वारा नशे मे किए गए अपराध के बारे में भी जनाकरी ग्रामीणों के साथ साझा की, की किस तरह लोग नशे मे रहकर आपराधिक घटना घटित कर देते है और नशा उतर जाने के बाद उन्हें पछतावा होता है, उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा  नहीं करना चाहिए इससे हम तो सुरक्षित रहेंगे और हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा साथ ही हमारा परिवार को भी किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने ग्रामीणों कहा कि इसलिए नशा छोड़ें और दूसरे को भी नशा करने से रोके, यह आपकी जिम्मेदारी है। क्योंकि यह आपका अपना ग्राम है।

इस कार्यक्रम में ओरछा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे आरक्षक राजेश यादव ग्राम गोराताल की सरपंच देवेंद्र यादव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


संभागीय ब्यूरो गौरी शंकर कुशवाहा की पुष्पांजलि टुडे की खबर

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक