मालनपुर पुलिस ने चलाया नशा मुक्त अभियान, की नशा नाश की निशानी है

  • Jun 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मालनपुर*/पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में व अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस सौरव कुमार के मार्गदर्शन में मालनपुर  थाने के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ संतोष यादव ने नशा मुक्त अभियान चलाया जिसके तहत उन्होंने पुलिस बल के के साथ बाजार में पैदल घूम कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया उन्होंने लोगों को भविष्य में नशा न करने की शपथ दिलाई और पंपलेट बांटकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया उन्होंने लोगों को समझाते हुए बताया कि नशा नाश की जड़ है जो लोग नशा करते हैं उनके घर में पारिवारिक क्लेश और घरेलू हिंसा होती हैं और घर में सुख शांति नहीं रहती उनके बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाते हैं और परिवार उजड़ जाता है उन्होंने कहा कि नशा करके कभी भी वाहन ना चलाएं क्योंकि नशे से वाहन दुर्घटनाओं में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है नवागत थाना प्रभारी की बातों से प्रेरित होकर कई लोगों ने हाथ उठाकर नशा न करने की शपथ ली और कहा कि हम भविष्य में कभी भी नशा नहीं करेंगेl नशा न करने की शपथ लेने वाले लोगों को थाना प्रभारी ने मालाएं पहनाकर सम्मानित किया एवं नगर बाजार भ्रमण कर लोगों को आश्वासन दिलाया कि पुलिस आपके साथ 24 आपके लिए  खड़ी है अगर कोई असामाजिक तत्व प्रगति के लोग देखें तो तुरंत थाने में सूचना दें दुकानदारों से कहा कि अपने दुकान के सामने सी सी टी वी कैमरे लगवाए इससे असामाजिक तत्व के लोगों को पकड़ने में मदद मिले। और बताया कि देर गुंडे बदमाश वक्सा नहीं जाएगा इस अवसर पर बलवंत सिंह यादव उपनिरीक्षक, जनार्दन सिंह तोमर सहायक उपनिरीक्षक, नारायण सिंह धारिया इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद रहे

news_image
news_image

COMMENTS