पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन मे पूरे प्रदेश मे चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु” के तहत शिवपुरी पुलिस द्वारा आमजन को अभियान से जोड़कर लोगों को किया जागरुक

  • Jun 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु” प्रदेश भर मे चलाया जा रहा है । शिवपुरी पुलिस द्वारा आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं डीएसपी महिला सेल श्री प्रशांत शर्मा जी के मार्गदर्शन एवं महिला थाना प्रभारी उनि. कोमल परिहार के नेतृत्व में शिवपुरी पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु अभियान” 12 जून से 19 जून तक चलाया जा रहा है । महिला थाना प्रभारी द्वारा शिवपुरी के पटेल पार्क एवं जिम मे जाकर आमजन से संपर्क कर उन्हें जाकरुक बनाने हेतु उन्हे समझाइस दी व प्रत्येक पुरुष अभिमन्यु की तरह समाज में हो रही बुराईयों जैसे लिंगभेद, अशिक्षा, भ्रूण हत्या, असंवेदनशीलता, अश्लीलता, रूढ़िवादिता, दहेजप्रथा, नशा आदि के चक्रव्यूह को तोड़े । पुरुषों को अपने आसपास महिलाओं पर अपराध घटित होने पर चुप नहीं रहना चाहिये एवं महिलाओं पर होने बाले अपराधों के खिलाफ खुलकर सामने आना चाहिये और आवाज उठाना चाहिये, जिससे समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके । समाज में लड़कों एवं पुरुषों को न केवल महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक होना चाहिये बल्की महिलाओं व बालिकाओं  के प्रति सम्मान, सकारात्मक सोच, सौम्य व्यवहार का होना चाहिये ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक