कला जत्था के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार_सेवन पुजारी (कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष) संवाददाता हेमचंद नागेश गरियाबंद। आज अमलीपदर में कला जत्था के माध्यम से जनप्रचार हुआ जिसमें जनमानस उपस्थित हुए वहीं अमलीपदर सरपंच श्री सेवन पुजारी (क

  • Jun 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

कला जत्था के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार सेवन पुजारी कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष

गरियाबंद।  आज अमलीपदर में कला जत्था के माध्यम से जनप्रचार हुआ जिसमें जनमानस उपस्थित हुए वहीं अमलीपदर सरपंच श्री सेवन पुजारी (कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष) ने बताया कि 

 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के सभी योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया जाता है  


 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी कला जत्था के माध्यम से जिले में दिया जा रहा हैं। कला जत्था द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में किए जा रहे कार्यक्रम का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग के द्वारा जिले के सभी विकासखंडों के चिन्हांकित किए गांवों और साप्ताहिक हाट-बाजार में कला जत्था की टीम द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार सामाग्री का वितरण भी किया जा रहा है।

जिले में लोक नाट्य दल के कलाकार द्वारा विभिन्न गांवों में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इसी क्रम में जिले अमलीपदर अंतर्गत  विभिन्न गांवों में कला जत्था द्वारा मनोरंजक ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका ग्रामीणों ने लुफ्त उठाया। सरल, सहज और सरस तरीके से छत्तीसगढ़ी एवं स्थानीय बोली के माध्यम से इन प्रस्तुतियों के द्वारा राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, किसानों की कर्ज माफी, धान खरीदी, ब्याजमुक्त कृषि ऋण योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ स्कूल, धनवंतरी मेडिकल जेनेरिक स्टोर्स तथा नरवा, गरवा, घुरवा, बारी जैसी अनेक अयोनाओं की जानकारी कला-जत्था दल द्वारा लोगों को दी जा रही है।

COMMENTS