उदंती सीता नदी अभ्यारण्य अंतर्गत 4 शिकारी पकडे गए तेंदुए की खाल हिरण के सिंग सुखा मांस पंजे की हड्डी मयूर पैर जब्त

  • Jun 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गरियाबंद – उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के एंटी पोचिंग टीम लगातार शिकारियों पर कार्रवाई कर रही है। उदंती सीता नदी अभ्यारण्य अंतर्गत 4 शिकारी पकड़े गए हैं, इन आरोपियो के पास से तेंदुए की खाल जब्त की गई है साथ ही हिरण के सिंग, सुखा मांस, पंजे की हड्डी, मयूर पैर समेत कई प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए हैं। शिकारियों से 1 किलो गांजा भी बरामद किया गया है। इसी कड़ी में अभ्यारण्य की सीमा से लगे ओडिशा के एक गांव में बुधवार रात टीम ने छापेमारी की. बता दें कि अब तक टीम ने 22 शिकारी पकड़े जा चुके हैं।


read also- बुलेट जलाने का मामला, पड़ोसी पर है शक

उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व अवैध शिकार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में इन दिनों लगातार वन विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है जहां एक ओर जंगलों में अवैध शिकारियों में खलबली मच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद छत्तीसगढ़ के एंटी पोचिंग टीम और ओडिशा वन विभाग के संयुक्त कार्रवाई में ग्राम कलमडोंगरी(मुड़ीबेड़ा) ओडिसा में सूचना के आधार पर कुरसो भतरा पिता जगन्नाथ भतरा, मोहन सिंह रावत, डमार मांझी के घर से तेंदुआ खाल और भारी मात्रा में वन्य जीव के अवशेष मिला तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए परीक्षेत्र कार्यालय इंदागांव (धुर्वागुड़ी) बफर लाया गया।


तीनों अपराधी उड़ीसा राज्य का होने के कारण निम्नानुसार सामग्री एवं अपराधियों को सशरीर एवं पूरा स्वस्थ ओडिसा वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही में वन विभाग एसडीओ गोपाल सिंह कश्यप सहायक परीक्षेत्र अधिकारी चंद्रबली ध्रुव व उनके एंटी पोचिंग टीम के सदस्यों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक