प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से ऋण प्राप्त कर आईएफएफडी मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन कंपनी का संचालन कर रहे है नीरेस सेन

  • Jun 16, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image

          


शिवपुरी ।शहर के मनियर निवासी नीरेस सेन वर्तमान में आईएफएफडी मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन कंपनी का संचालन कर रहे है। एमबीए करने के बाद उन्होंने स्वयं का रोजगार करने का विचार मन में रखा और अब 20 महिलाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान कर रहे हैं। इनकी कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 30 लाख रूपये के आस पास है। आज आत्मनिर्भर होकर बहुत खुश हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को दिल से धन्यवाद और आभार प्रकट किया है।   

नीरेस सेन का कहना है कि मेरी शैक्षणिक योग्यता एमबीए (फाइनेंस) सेंट्रल यूनिवर्सिटी इलाहाबाद से हासिल की है। इसके बावजूद बेरोजगारों की कतार में, मैं भी शामिल हो गया। तब कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही थी। अथक से प्रयास करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में रेपोटेड कंपनी रॉयल इनफील्ड में नौकरी की। सब कुछ अच्छा चल ही रहा था कि कॉविड 19 का वो भयानक दौर आया और नौकरी से हाथ धोना पड़ा। मन में बहुत सारा डर बैठ गया कि अब क्या करेगें।  

इस दौरान समाचार पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई और अचानक मन में एक विचार आया कि क्यो ना स्वयं का उद्यम प्रारंभ करू और उससे लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकूँ। विस्तृत जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शिवपुरी में पदस्थ अधिकारियों से मिला। उन्होंने योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और मेरे द्वारा सारे डॉक्यूेमेंट ऑनलाइन सबमिट किये गए। तत्पचात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा माधव चौक शिवपुरी द्वारा बैंक की औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत 10 लाख का ऋण प्राप्त हुआ। 

नीरेस ने अपना उद्योग शुरू किया और अब उनकी इकाई द्वारा 20 महिलाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया जा रहा है। योजनान्तर्गत उन्हें 2.50 लाख रूपये की अनुदान राशि प्राप्त हुई है।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS