शिक्षकों को आज तक नहीं मिली सातवें वेतनमान की दूसरी तीसरी एवं चौथी किस्त मामला नरवर का

  • Jun 17, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image


शिवपुरी।जिले के शिक्षा विभाग के विकासखंड नरवर मगरोनी के कर्णधार डी डी ओ करण ने मुख्यमंत्री जी की आशाओं पर फेरा पानी अध्यापक हुए नाराज मामला नरवर एवं मगरोनी का है जहां एक और पूरे मध्यप्रदेश में एरियर की राशि बहुत पहले मिल चुकी है वहीं दूसरी ओर नरवर में अभी तक कुछ अध्यापकों को सातवें वेतनमान के एरियर की दूसरी किस्त तक नहीं  मिली है वहीं कुछ अध्यापकों को तीसरी किस्त नहीं मिली है और जब की बात देखिए की आज तक चौथी किस्त का भी भुगतान नहीं हुआ है नरवर मगरोनी के आहरन संवितरण का पावर डी डी ओ कर्ण पर है जो कि आज तक कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं इस मामले को मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के विकासखंड अध्यक्ष केशव बरोदिया ने जिले के उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव एवं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी के समक्ष रखा धर्मेंद्र रघुवंशी के द्वारा इस मामले को पहले भी उठाया गया था और डी डीओ करण से भी बात हुई थी और उन्होंने कुछ समय मांगा था और आश्वस्त किया था की अति शीघ्र एरियर राशि मिलेगी परंतु आजकल उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहता है और वह किसी से बात करना पसंद नहीं करते हैं जहां एक ओर मुख्यमंत्री जी ने सातवां वेतनमान दिया था किस्तों में बह किस्तें नरवर विकासखंड में आज तक नहीं मिल पाई है श्री रघुवंशी ने बताया कि इस मामले को हमने जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री राठौर जी के समक्ष रखा है और उनके द्वारा आश्वस्त किया गया है जल्द ही उनकी एरियर राशि उनके खाते में पहुंचेगी वही दूसरी ओर मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह परमार द्वारा आवाज को बुलंद करते हुए कहा गया है यदि शीघ्र ही एरियर राशि उनके खाते में जमा नहीं होती है तो संगठन को मजबूर होकर धरना प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ेगा इसके लिए संगठन एकजुट है और जमकर धरना प्रदर्शन होगा जब तक रिश्ते नहीं मिल जाती।

COMMENTS