सेवा संगठन ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

  • Jun 19, 2023
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

सेवा संगठन ने किया प्रतिभाओं का सम्मान


संभागीय ब्यूरो गौरीशंकर कुशवाहा की पुष्पांजली टुडे की खबर



सागर -  आज 18 जून को रविन्द्र भवन सागर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सागर जिले के 11 ब्लाक के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने संस्था स्तर पर 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये हो ऐसे विद्यार्थियों की संख्या लगभग 500 रही, साथ ही जिले और राज्य की मेरिट में स्थान पाने वाले  जगदीश दांगी , अभिजीत केसरवानी, अपूर्वा जैन, प्रज्ञा पांडे, निशिकोरी, को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथ्य सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन का रहा साथ ही विशिष्ठ अतिथि नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिषेक तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, श्री कृष्णकांत बख्शी रहे ।

सेवा संगठन  मध्य प्रदेश द्वारा माननीय विधायक शैलेन्द्र जी का स्वागत, श्री उपेन्द्र गुप्ता एवं श्री जुगल किशोर उपाध्याय, माननीय विधायक प्रदीप लारिया जी का स्वागत श्री नीरज ठाकुर, श्री आदित्य उपाध्याय एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिषेक तिवारी जी का स्वागत सेवा समिति के संरक्षक पं. धर्मेन्द्र शर्मा एवं  पंडित सुरेंद्र दुबे तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक जी का स्वागत  रामकृष्ण शर्मा व नरेश विश्वकर्मा एवं डी.पी.सी. अतिथियों का शाल, श्रीफल, एक पौधा देकर स्वागत किया, साथ ही एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट स्वरूप दिया गया ।

सेवा संगठन के नीरज ठाकुर ने अतिथियों, संचालकों एवं अभिभावकों का स्वागत उदबोधन किया। सेवा संगठन मध्यप्रदेश के महासचिव श्री उपेन्द्र गुप्ता ने सेवा संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सेवा संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष श्री धमेन्द्र शर्मा जी द्वारा अध्यक्षीय उदबोधन दिया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आप माननीय विधायक  प्रदीप लारिया जी ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में उनकी मेहनत उनके माता-पिता की तपस्या है की तपस्या है एक अच्छा विद्यार्थी ही एक अच्छा राजनेता बन सकता है ।
माननीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमें असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए हमारी सफलता असफलता के बाद ही शुरू होती है उन्होंने यह भी कहा कि पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है और विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभागार मैं उपस्थित विद्यार्थियों अभिभावकों तथा विद्यालय संचालकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने माता-पिता के  त्याग को कभी भूलना नहीं चाहिए माता पिता कई बार खुद साइकिल पर चलते हैं लेकिन अपने बच्चों को अभावग्रस्त नहीं होने देते और अपने सामर्थ्य से आगे जाकर अपने बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु अच्छे प्रशिक्षण संस्थान में भेजते हैं तथा उसके लिए स्कूटी जैसे साधन भी उपलब्ध कराते हैं । उन्होंने कहा कि हमारे गुरु हमारे शिक्षक त्याग की प्रतिमूर्ति है जोकि बिना किसी पारितोषिक के अपने विद्यार्थियों के साथ मेहनत करके उनको शिक्षा के उच्च सोपान तक ले जाते हैं और बदले में केवल सम्मान चाहते हैं ।

प्रतिभाशाली बच्चों  को माननीय विधायक शैलेंद्र जैन जी माननीय विधायक प्रदीप लारिया जी ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी जी ,  जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक जी तथा कृष्णकांत बक्शी जी द्वारा पुरस्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।

इस अवसर पर सेवा संगठन मध्य प्रदेश की कोर कमेटी के समस्त पदाधिकारी संरक्षक श्री सुरेंद्र दुबे प्रदेश अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र शर्मा महासचिव उपेंद्र गुप्ता संगठन मंत्री  श्री रामकृष्ण शर्मा कोषाध्यक्ष सुश्री अल्पना जैन उपाध्यक्ष श्री जुगल किशोर उपाध्याय मीडिया प्रभारी श्री आदित्य उपाध्याय सागर विकासखंड अध्यक्ष श्री नीरज से ठाकुर सचिव श्री अजय चौहान जिला सचिव श्री नरेश विश्वकर्मा एवं सदस्य श्री एसबी सिंह सुश्री लीला राजपूत सुश्री कामना यादव एवं बड़ी संख्या में निजी विद्यालय संचालक शिक्षक एवं प्रतिभावान बच्चे उपस्थित थे ।

अतिथियों का आभार - सेवा संगठन के सचिव श्री नरेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी को स्वल्वहार की व्यवस्था भी रखी गयी थी।

कार्यक्रम का संचालन सेवा संगठन के आदित्य उपाध्याय एवं  डॉ मनोज जैन ने किया l

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक