मध्यप़देश अधिकारी कर्मचारी पेंशनर महासंघ जिला ग्वालियर की महासभा की बैठक कस्तूरवा गांधी विश्राम गृह कम्पू ग्वालियर में 17/6/23शाम छ बजे आहुत की गयी

  • Jun 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर अधिकारी कर्मचारी महासंघ के ग्वालियर जिला महामंत्री केसी शर्मा द्वारा दी हुई जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्य अतिथि मध्यप़देश अधिकारी कर्मचारी महासंघ के संरक्षक तथा विशिष्ट अतिथि महासंघ के मार्ग दर्शक श्री योगेन्द्र सिह भदौरिया व श्री राजेन्दर प़साद गुप्ता रहे।जिले के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार शर्मा ने अध्यक्षता की कार्यक्रम का संचालन अतिथि परिचय जिला ग्वालियर के मंत्री के सी शर्मा ने किया।

के सी शर्मा ने अपने मीटिंग की भूमिका रखते हुए कहा कि भीषण गर्मी में पेंशनर भाइयो की वृहद उपस्थित शासन की पेंशनरो की लंवित मांगों का निराकरण नही किया जाना और शासन की वेरुखी का द्धोतक है।

पेंशन खेरात नही अहर्तादायी सेवा करते हुए पेंशन प्लान के तहत उनका हक है। उन्हें सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर न रहने हेतु दिये जाने की व्यवस्था है।

बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि शासन लंवित डी आर,आयुष्मान योजना का लाभ,पेंशनर के निधन पर कर्मचारियो की भांति एस्गरेसिया की राशि दिये जाने,सीनियर सिटीजन को पूर्व की भांति कंशेसन यात्रा मिले। उन्हें अपनी बात कहने हेतु कर्मचारी कल्याण समिति के कर्मचारियो की भांति मीटिंग में बुलाने के प़ावधान हो।

पेंशनर संगठित शक्ति के साथ शासन सामुहिक रूप से ज्ञापन देकर अपनी मांगे रखेगे।

मुख्य अतिथि श्री परोहित जी ने

पेशनरो के हित में शासश, प़शासन एवं माननीय न्यायलय में की गयी कार्यवाही से अवगत कराया।और यह आश्वत किया कि डी आर में बाधक राज्य पुर्नगठन आयोग की धारा 49 को हटाकर ही रहूगा।पुरोहित जी ने पेंशनर साथियो से माननीय मुख्त मंत्री मध्यप़देश शासन के ग्वालियर प़वास दिनांक 24/6/23को बड़ी संख्या में सामुहिक रूप से मांग पत्र ज्ञापन मुख्त मंत्री जी को दे जिसकी सूचना जिला प़शासन को शीघ्र जिला पदाधिकारी दे।

श्री पुरोहित जी के प़स्ताव का करतल ध्वनि एवं भारत माता की जय के साथ समर्थन किया।

अध्यक्षीय उदबोधन में जिले के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि श्री पुरोहित जी जो कहते है उसे पूरा करते ही है।

श्री शर्मा ने कहा कि पेंशनर का एक संघ न होना भी समस्याओं के निराकरण में बाधक है कभी कोई ज्ञापन देकर आता है तो कभी दूसरा इसका लाभ शासन ले रहा है।हमे एक साथ सामुहिक रूप से मांग करने की आवश्यकता है।

आभार व्यक्त श्री राम कुमार निघार सेवा निवृत तहसीलदार ने किया।सभी को मीटिंग में भाग लेने के लिए आभार माना। भाई जाजोरिया जी अस्वथ होते हुए दवा लेकर उपस्थित हुए।अंत मे सभी के स्वस्थ सुखी रहने की कामना करते हुए मीटिंग के समापन की घोषणा की गयी।

मीटिंग में श्री श्रीराम गोयल मार्ग दर्शक,डा सुखदेव माखीजा चिकित्साशिक्षा श्री विवेक दीक्षित कार्यकारी अध्यक्ष, श्री राम कुमार गुप्ता कोष प़मुख श्री मुकेश खंडेलवाल श्री राजेन्द्र जाजोरिया,ओ पी गुप्ता श्री आर डी शर्मा श्री अशोक भटनागर कार्यालयीन मंत्री श्री सीताराम शर्मा श्री आर पी त्यागी श्रीमती मंजुलता गुप्ता श्री प़फूल्ल कुमार तिवारी श्री नंद किशोर गोयल श्री दिनकर शर्मा श्री अमर सिंह चौहान श्री केशव स्वरूप भार्गव श्री दिनेश कुमार मिश्रा श्री एस बी

द्विवेदी श्री के के चौधरी श्री कमल किशोर जाटव श्री आदित्य कुमार प़धान श्री विष्णू स्वरूप शर्मा श्री राम प़काश सैन श्री सुशील कुमार शर्मा श्री प़ेमानंद मुदगल श्री भी एम तिवारी श्री मुकेश कुमार सेठी श्री उत्तम चंद एन सी सी विभाग बाल किशन आर्य श्री डी आर आर्य श्री जगराम शाक्य श्री राजेन्द्र प़साद गुप्ता श्री योगेंन्द्र सिह भदौरिया श्री मुकेश दुबे श्री सारस्वत आदि प़मुख प़मुख पेशन साथियो ने मीटिंग में भाग लिया।

COMMENTS