सालेभाठा में किराना दुकान और घर में लगी भीषण आग लाखों रुपए की सामग्री जलकर खाक

  • Jun 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर के दूरस्थ क्षेत्र में बसा ग्राम सालेभाठा के एक ग्रामीण के घर व किराना दुकान में अचानक आग लगने से किराना दुकान में रखे लाखों रुपए के सामग्री जलकर खाक हो जाने की जानकारी मिली है। वही पीड़ित ग्रामीण के परिवार इस घटना से बेहद परेशान हो गए हैं। ग्रामीण के पास अपनी जीविका का मुख्य साधन किराना दुकान ही था। ग्रामीण के किराना दुकान में आग लगने की जानकारी लगते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने तत्काल फोन से पीड़ित परिवार से बात कर उन्हें मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर ग्राम सालेभाठा निवासी टेकराम मांझी के घर में आज शनिवार शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भड़क उठा। परिवार के लोग जान बचाने घर के बाहर निकले। ग्रामवासियों ने अपने हिसाब से हैंडपंप और कुए से पानी निकालकर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस आगजनी से टेकराम मांझी के घर में जहां आग लग गई वहीं उनके कपड़े व घर के अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गए। पीड़ित टेकराम मांझी किराना दुकान संचालित कर रहे थे। आग लगने के कारण किराना दुकान मे रखे के लाखों रुपए के सामान भी जलकर राख में तब्दील हो गया। परिवार परेशान है। आगजनी की घटना खाना बनाने के समय हवा चलने से चिंगारी के छिटकने के कारण हुई है ऐसी जानकारी मिल रही है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक