पुलिस थाना पिछोर जिला शिवपुरी ने ग्राम खुरई के दो भाइयों में हुए झगड़ा का कराया समझौता

  • Jun 20, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

समाधान योजना के अंतर्गत कराया गया राजीनामा

पिछोर,

              । पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया व एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के निर्देशन में छोटे-छोटे विवादों में समझौता कराने का समाधान योजना के अंतर्गत अभियान चल रहा है इसी तारतम्य में थाना पिछोर टीआई गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में  पुलिस थाना पिछोर की टीम ने ग्राम खुरई के दो भाई भरत लाल लोधी व प्रमोद लोधी के विवाद में कराया समझौता । दिनांक 8/6/23 को फरियादिया मनीषा लोधी ने अपने देवर प्रमोद लोधी व देवरानी पूजा लोधी के विरुद्ध पानी की मोटर चलाने को लेकर गाली गलौज कर मारपीट करने की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना पिछोर में अदम चेक क्रमांक 219/23 धारा 323 ,504 आईपीसी पंजीबद्ध की । मनीषा के पति भरत लाल ने CM हेल्प लाइन व ऑनलाइन शिकायत की थी जबकि पूजा लोधी ने भी भरत लोधी व मनीषा लोधी की झगड़ा करने की शिकायत की थी । पुलिस थाना पिछोर में दोनों पक्षों को समझा कर दोनों भाई भरत श

लाल लोधी व प्रमोद लोधी का समझौता कराया एवं दोनों पक्षों को थाना पर चाय पिलाई गई दोनों भाइयों ने भविष्य में झगड़ा न करने का वादा किया । पुलिस थाना पिछोर द्वारा समाधान योजना के अंतर्गत समझौता कराया  है । समझौता कराने में पुलिस थाना पिछोर की टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ,अरविंद यादव, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह यादव , हीरा सिंह पाल, आरक्षक मांगीलाल गुर्जर व आरक्षक  कमल सिंह मांझी की मुख्य भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक