अवैध अत्खनन पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही

  • Jun 20, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस थाना इंदार द्वारा कार्यवाही करते हुये एक ट्रेक्टर को अवैध रेत ले जाते जप्त कर कार्यवाही की है ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध उत्खनन एवं रेत माफिया की धरपकड़ के लिये अभियान चलाया जाकर अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं SDOP कोलारस श्री विजय कुमार के मार्गदर्शन मे दिनांक 18-19/06/2023 की दरम्यानी रात इलाका भ्रमण के दौरान पुलिस थाना इंदार पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ट्रेक्टर द्वारा सिंध नदी मे से रेत का अवैध अत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है । थाना प्रभारी द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम  मेघोनाबड़ा पुरा रोड पर चैकिंग शुरु की गई, कुछ देर बाद एक जॉन डियर ट्रैक्टर सिंध नदी की तरफ से आता हुआ दिखा जिसे रोका तो ड्राइवर ट्रैक्टर से कूद कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम कमल सिंह पुत्र बलवंता जाटव उम्र 34 साल निवासी मेघोनाबडा का होना बताया जिसके ट्रैक्टर की ट्रॉली को चैक किया तो ट्रॉली में बजरी भरी हुई मिली । उक्त  बजरी के संबंध में चालक कमल सिंह से रॉयल्टी चाही गई तो उसके पास कोई रॉयल्टी होना नहीं पाई गई चालक के द्वारा अपने ट्रैक्टर जॉन डीयर नंबर एमपी 33 एसी 4781 में सिंध नदी से अवैध उत्खनन कर बजरी लाना पाया जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की गई है प्रकरण आगामी कार्यवाही हेतु खनिज विभाग शिवपुरी को भेजा जा रहा है ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक