शहर कांग्रेस ने वार्ड नं 38 में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे

  • Jun 20, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज

भिण्ड । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस भिंड के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में वार्ड नं 38 में कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के फार्म भरे गए । इस अवसर पर डॉ राधेश्याम शर्मा ने कहा कांग्रेस ने हमेशा ही महिलाओं का सम्मान किया है आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में हर महीने पंद्रह सौ रुपये डाले जाएंगे जो पूरे साल में 18000 रु होते हैं और महिलाओं को 500 रु में सिलेंडर दिया जाएगा पिछली बार 15 महीनों की  कांग्रेस सरकार में  कमलनाथ जी ने कन्यादान योजना के 25000 रु से बढ़ाकर 51000 रु कर दिए थे और आंगनबाड़ी में कार्यरत महिला कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की थी और कांग्रेस सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और 200 यूनिट बिजली का आधा बिल दिया जाएगा कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी और किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे

इस अवसर पर बोलते हुए संतोष त्रिपाठी ने कहा कांग्रेस पार्टी भिंड शहर के हर वार्ड में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भर रही है महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में फार्म भरने चाहिए ताकि 2023 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनने पर उन्हें योजना का लाभ मिल सके भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सिंह की सरकार झूठ बोलने का काम करती है उनकी योजना में 18 से 60 साल तक की महिलाओं को ही हजार रुपए दिए जा रहे हैं उसमें भी तमाम अड़चनें लगाकर रुकावट पैदा की जा रही है भाजपा सरकार की कथनी करनी में बहुत अंतर है कांग्रेस की नारी सम्मान योजना में उम्र का कोई बंधन नहीं है नारी सम्मान योजना के फार्म में आधार नंबर और समग्र आईडी नंबर डाले जा रहे हैं कांग्रेस सरकार बनने पर हमारे नेता कमलनाथ जी जो वचन दे रहे हैं उसको शत-प्रतिशत पूरा करेंगेकांग्रेस की नारी सम्मान योजना के फार्म भरते समय विवेक उपाध्याय उर्फ लल्लेश प्रमोद दीक्षित पीसी संजय सिंह यादव सहित आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक