नवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आज मानस भवन में

  • Jun 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी-आयुष विभाग द्वारा नवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’’ थीम पर 21 जून को प्रातः 6 बजे से गांधी पार्क स्थित मानस भवन में योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जिले में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में सभी सहभागियों की उपस्थिति प्रातः 6 बजे, अतिथियों का उद्बोधन प्रातः 6.02 बजे, मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रातः 6.10 बजे, सामान्य योग अभ्यास क्रम प्रातः 7 बजे से 7.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 

संपूर्ण प्रदेश में जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर 21 जून को सामूहिक योग कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया जाना है। इन कार्यक्रमों में सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों (उच्च शिक्षा, चिकित्सा, तकनीकी शिक्षा, आयुष, नर्सिंग, पशु चिकित्सा, कृषि/शिक्षा) पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. एवं समस्त शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के छात्रों के अलावा अन्य समस्त शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। साथ ही योग संस्थानों, एन.सी.सी., एन.एस.एस., पुलिसकर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन तथा आम नागरिक भी सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस मौके पर सामूहिक सूर्य नमस्कार में प्रार्थना मुद्रा, हस्ता उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्वहसंचालनासन, पर्वतासन, अष्टांशगनमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन, अश्वहसंचालनासन, पाद हस्तासन, हस्त उत्तागसनासान, प्रार्थनामुद्रा, अनुलोम, विलोम एवं भ्रामरी की मुद्रा आदि क्रियाएं की जाएगी। 

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक