बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी में दिया ग्वालियर बायपास पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित करने के लिए ज्ञापन

  • Jun 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी।  खबर जिला कलेक्टर परिसर शिवपुरी से निकल कर आ रही है जहां जनसुनवाई के दौरान आए बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष व पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर को ग्वालियर बायपास चौराहे पर 2002 में बाबा साहब के नाम पर स्वीकृत हुई जो की मूर्ति अभी तक स्थापित नही है जिसमे बाबा साहेब की मूर्ति को स्थापित करने के विषय में ज्ञापन दिया। जबकि कुछ समय पहले आई शिवपुरी जिले की विधायक यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा इस मूर्ति को लेकर कहा गया की ग्वालियर बाईपास चौराहे पर उनकी माताजी अम्मा महाराज की मूर्ति स्थापित की जाए इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी  कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश पैदा हो गया है क्योंकि 2002 में ग्वालियर बायपास शिवपुरी में 2002 में रहे कलेक्टर के द्वारा बाबा साहब की मूर्ति को स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया था इससे पहले भी कई चौराहों पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित करने के लिए ज्ञापन दिए गए हैं लेकिन अभी तक किसी भी चौराहे पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित नही की गई चाहे 

पोहरी चौराहे पर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थापित हो चुकी हैं, परंतु आज भी ग्वालियर बायपास चौराहा खाली पडा हुआ हैं. इस संबंध में बहुजन समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के माध्यम से कई बार प्रतिमा स्थापित करवाये जाने हेतु  माननीय राज्यपाल महोदय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया हैं, जिसमें प्रतिमा स्थापित करवाये जाने का आश्वासन दिया गया हैं। लेकिन मूर्ति की स्थापना नही की गई हैं जिसे अब बहुजन समाज बर्दाश नहीं करेगी।

 बाबा साहब की प्रतिमा वर्ष 2002-03 में अजाक्स अध्यक्ष श्री कमल कोडे के घर पर रखी हुई है, और प्रतिमा पर धूल मिट्टी चढ रही है और बाबा साहब का अपमान हो रहा है। इसलिए श्रीमान संज्ञान में लेते हुए प्रतिमा स्थापित शीघ्र ही कराई जायें।

 पेपर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि कलेक्टर कार्यालय में नगरीय प्रशासन की बैठक श्रीमान की मौजूदगी में बाबा साहब की प्रतिमा ग्वालियर बायपास पर न रखते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का स्थापित कराये की जानकारी प्राप्त हुई हैं जिससे बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं बाबा साहब के चाहने वाले अनुयाईयों में भारी रोस व्याप्त हैं। अगर बाबा साहब की प्रतिमा ग्वालियर बायपास चौराहे पर नहीं की गई तो दलित शोसित पीडित के हजारों लोगों की मौत से जिला प्रशासन को गुजरना पडेगा।

पूर्व में भी श्रीमान को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया ताकि माधव चौक चौराहा पेट्रोल पंप के पास स्थापित संविधान निर्माता बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा जो काफी वर्षों से स्थापित थी. जिसको आसामाजिक तत्वो द्वारा खण्डित कर बाबा साहब का सिर एवं हाथ तोड दिया गया हैं, एवं बाबा साहब के परिसर को भी दुकानदारो द्वारा कब्जा कर लिया है, जिससे बहुजन समाज के लोगों एवं चाहने वाले अनुयायीयों में काफी रोष व्याप्त है, जबकि श्रीमान अन्य महापुरूषों की प्रतिमा का जीर्णोद्धार नगर पालिका परिसर करवाया जा रहा हैं। इसलिए शीघ्र ही पुनः दूसरे प्रतिमा स्थापित की जावें और दुकानदारो द्वारा किये गये कब्जे से मुक्त करवाया जायें।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक