प्रधानमंत्री मोदी ने जातिवाद परिवारवाद भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति प्रतिष्ठात की है गीता शाक्य

  • Jun 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

केन्द्र सरकार द्वारा गरीब मजदूर किसान के लिये बनायी गयी योजनाओं को सत्ता‍ और संगठन धरातल पर उतार रहा है : संध्या राय

भिण्ड ।  भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसम्पर्क अभियान शुरू किया है। इस अभियान में विधानसभा के एक हजार से अधिक विशिष्ट परिवारों से संपर्क और सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता संपर्क करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा के बूथों पर अलग- अलग कार्यक्रम होंगे। पत्राकारवार्ता में लोकसभा कलस्ट र प्रभारी म.प्र. पाठय पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरूआ,भाजपा जिला देवेन्द्र सिंह नरविया,विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजु प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ रमेश दुबे,महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक अशोक सिंह कुशवाह मौजूद रहे।

 सांसद शाक्य ने शहर पन्ना होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में  पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण के भारत के गरीब कल्याण के 9 वर्ष रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है। आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21 वीं सदी भारत की सदी है। बीते 9 सालों में भारत ने पॉलिसी पेरालिसिस' से 'डिसाइसिव पॉलिसी' और अर्थव्यवस्था में फ्रेजाइल फाइव' से 'टॉप फाइव की यात्रा की है। भारत ने बीते 9 साल में एक पार्टी के अपना परिवार अपनी विकास नीति को दरकिनार कर 'सबका साथ, सबका विकास की कहानी लिखी है। पहले भारत की आवाज अनसुनी कर दी जाती थी। आज जब भारत बोलता है, तो दुनिया सुनती है आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति प्रतिष्ठित की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लाडली बहना योजना के तहत ₹1000 प्रति माह महिलाओं को उनके खातों में पहुंचाने का काम किया है पूरे मध्यप्रदेश में 12 सौ करोड़ रुपए बहनों के खाते में पहुंचे उन्होंने भिंड जिले का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत 258000 महिलाओं के खाते में राशि पहुंचाई गई है जो हमारी महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करेंगी।

सांसद शाक्य ने होटल पन्ना में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पहले योजनाएं कागजों की धूल फांफती रहती थीं। आज एक ही कार्यकाल में योजनाएं बनती भी हैं और जमीन पर उतरती भी है। शिलान्यास और उद्घाटन दोनों एक ही कार्यकाल में होता है। पहले बिचौलिए लाभार्थियों का पैसा खाते थे,आज बिचौलिया संस्कृति को खत्म किया गया है। भ्रष्टाचार के दीमक को खत्म किया जा रहा है। पहले के प्रधानमंत्री कहते थे, गरीबों को एक रूपया भेजता हूँ तो केवल 15 पैसे जनता तक पहुँच पाते हैं। न जाने कौन सा पंजा था कि रूपये में 85 पैसे को खा जाता था। आज नरेन्द्र मोदी सरकार में 100 रूपये भेजे जाते हैं। तो 100 रूपये पहुचते हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार में तो इसमें और अधिक पैसा जुड़कर गरीबों तक पहुँचता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के 85 पैसा खाने वाले पंजे से अर्थव्यवस्था को निकालकर इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है।

सांसद शाक्य ने कहा कि बीते 9 सालों में भारत ने गुलामी की बेडियाँ तोड़ी हैं। राजपथ अब कर्तव्य पथ है, रेस कोर्स रोड अब लोक कल्याण मार्ग हैं और प्रधानमंत्री, प्रधानसेवक के रूप में जनता जनार्दन की सेवा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश के सोचने के स्केल के ऊपर उठाया है। धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक की कुप्रथा खत्म हुई और आतंकवाद पर सर्जिकल हुआ एयर स्ट्राइक हुआ। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। इंडिया गेट पूरी तरह से बदल गया है। जहां पर जार्ज पंचम की मूर्ति थी आज वहां सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा हैं। वीरों की गाथा गाता हुआ नेशनल वॉर मेमोरियल है। उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षो में देश में लगभग 48 करोड़ और विधानसभा में लोगों के जन-धन एकाउंट खोले उज्जवला योजना के तहत साढ़े 9 करोड़ और विधानसभा में गैस कनेक्शन वितरित किये गये, देश में लगभग साढ़े तीन करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई। 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया,10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है और लगभग साढ़े 12 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक गरीबों का घर दिए गए विधानसभा में आवास निर्मित हुए है और हर घर में बिजली,पानी, गैस, शौचालय और आयुष्मान कार्ड पहुँचाया गया। देश में लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। विधानसभा में आयुष्मान कार्ड बनें है।

उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 9 वर्षों में गरीबों एवं वंचितों की सेवा करने वाला भारत बना है, नारी शक्ति को संबल देने वाला भारत बना है, युवाओं के सपनों को पूरा करने वाला भारत बना है, किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने वाला भारत बना है,सबके लिए सहज उत्तम सेवाओं वाला भारत बना है तथा विश्व में निरंतर विकास करने वाला भारत बना है। आज का भारत विरासत के साथ विकास करने वाला भारत है। आज भारत के विकास में गति भी है, शक्ति भी है, सुरक्षा भी है और संयम भी यह नया भारत है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों का भारत है, मिशन इंडिया के तहत आगे बढ़ता हुआ भारत है। पार्टी ने नौ वर्ष की उपलब्धियों को लेकर एक वेबसाइट भी लॉन्च की है। इस अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक गीत (ऍथम) भी जारी किया है। साथ ही, पार्टी के जनसंपर्क और जनसमर्थन के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर (9090902024) भी जारी किया है।

भाजपा सांसद गीता शाक्य ने प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से रूबरू होते हुए कहां की मोदी सरकार के 9 पूर्ण होने पर विकास को समर्पित उल्लेखनीय कार्य सपने हो रहे साकार गरीब को मिले बराबरी के अधिकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने वाला देश का पहला 413 नगरीय निकायों में अवैध कॉलोनियों को नाम मात्र के शुल्क के साथ वैध एवं नियमित किए जाने का ऐतिहासिक निर्णय ।मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना तथा मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना मेंअभी तक 48 हजार से अधिक पट्टे वितरित प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 55 लाख से अधिक आवास स्वीकृत 42 लाख आवासों का निर्माण पूर्ण गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है आयुष्मान भारत योजना इस योजना केअंतर्गत मध्यप्रदेश में सर्वाधिक 3 करोड़ 56 लाख से अधिक कार्ड बनाए गए 26 लाख 34 हजार से अधिक मरीजो को मिला लाभ। 5 करोड़ 18 लाख से अधिक हितग्राहियों को मिल रहा है निःशुल्क खाद्यान्न । 145 दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केंद्र संचालित गरीबों को 10 रुपये में भरपेट भोजन ।संबल योजना में 4 लाख 72 हजार से अधिक हितग्राहियों को 4 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक वितरित संबल-2 में 14 लाख 21 हजार से अधिक पात्र हितग्राही । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लगभग 82 लाख महिलाओं को निःशुल्क रसोईकनेक्शन प्रदान।

गैस। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 5 लाख 75 हजार से अधिक बेटियां लाभान्वित 51

हजार की राशि को बढ़ाकर 55 हजार रुपये किया गया।वृद्धों निराश्रितों आदि को प्रतिवर्ष 3600 करोड़ रुपये की पेंशन सहायता ।विकास का नया दौर आया, सभी वर्गों को सशक्त बनायाजनजातीय वर्ग को सशक्त बनाने के लिए पेसा अधिनियम तथा सिकल सेल मिशन सभी 89 विकासखण्डों में लागू जनजातीय परिवारों के लिए मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना लागू ।

15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाये जाने का ऐतिहासिक निर्णय।

 जनजातीय बहुल क्षेत्रों में देवारण्य योजना प्रारंभ। आकांक्षा योजना के जरिए विद्यार्थियों को नीट,क्लेटजी जैसी प्रवेश परीक्षाओं कीकोचिंग सुविधा । स्कॉलरशिप प्रदाय ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष लगभग 300 करोड़ रुपये की अनुसूचित जाति के लगभग 23 लाख विद्यार्थी विभिन्न छात्रवृत्तियों के माध्यम से लाभान्वित विदेश अध्ययन के लिए भी छात्रवृत्ति का प्रावधान। बैगा, सहरिया और मारिया परिवारों की महिलाओं को आहार अनुदान योजना के रूप में 300 करोड़ रुपये की प्रतिवर्ष सहायता आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10% आरक्षण का प्रावधान।

कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश में अनेक योजनाएं लागू जिनमें मुख्य रूप से भगवान बिरसा मुंडा, संत रविदास, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना, सावित्री बाई फुले स्वसहायतासमूह योजना पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यकों के लिए उद्यन एवं मुख्यमंत्री विमुक्त घुमंतु एवं अध घुमंतु स्वरोजगार योजना शामिल छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह के नाम पर किया गया हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर तथा पातालपानी स्टेशन का नाम जननायक टंट्या भील के नाम पर किया गया। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों का नामभगवान बिरसा मुंडा और राजा हृदय शाह के नाम पर किया गया।  प्रदेश में वनाधिकार कानून के अंतर्गत 3 लाख से अधिक पट्टे वितरित 35 हजार सेअधिक निरस्त दावे मान्यविगत 3 वर्षों में अनुसूचित जाति के 1 करोड़ 42 लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में 24 हजार 600 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत अगले पांच वर्षों में प्रदेश के 7 हजार 300 से अधिक जनजातीय बहुल ग्रामों में विकास कार्य प्रारंभ।बेटियां बन रहीं वरदान, नारी शक्ति छू रही आसमान महिलाओं और बहनों को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू, बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये देने का क्रांतिकारी निर्णय ।महिला सशक्तिकरण के लिए वर्ष 2023-24 के बजट में रिकॉर्ड 1 लाख 2 हजार 976 करोड़ रुपये का प्रावधान।लाड़ली लक्ष्मी योजना से 44 लाख 50 हजार से अधिक बेटियों की बदली जिंदगी। 9 लाख 30 हजार से अधिक लाडलियों को 235 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति ।

लाडली लक्ष्मी 2.0 का शुभारंभ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश नंबर वन अब तक 34 लाख से अधिकगर्भवती महिलाओं को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता ।

मेधावी बेटियों को ई-स्कूटी देने का प्रावधान। मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वालों के खिलाफ फांसी का प्रावधान। 4 लाख 20 हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों के माध्यम से 51 लाख से अधिकमहिलाएं समूहों से जुड़ीं। पोषण आहार संयंत्रों का संचालन स्व-सहायता समूहों द्वारा प्रदेश में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक महिलाओं को जन-धन खातों से जोड़ा गया है। जननी सुरक्षा, उमंग हेल्पलाइन, सुमन हेल्प डेस्क जैसी सराहनीय पहल महिलाओं और बेटियों के लिए बन रही है वरदान।100 करोड़ रुपये के नारी सम्मान कोष की स्थापना। महिला अपराधों की रोकथाम के लिए 950 ऊर्जा डेस्क स्थापित। जल जीवन मिशन के माध्यम से 57 लाख से अधिक परिवारों माताओं-बहनों को पानी ढोने के कष्ट से मुक्ति मिली।

सांसद गीता शाक्य ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ युवाओं को रोजगार के लिए प्रदान किया जाएगा कौशल प्रशिक्षण 8 से 10 हजार रुपये तक मिलेगा स्टाइपेंड । राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना शुरू,15 हजार मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों का चयन मुख्यमंत्री सामुदायिक युवा नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम शुरू, हजारों विद्यार्थी ले रहे हैं प्रशिक्षण।चीफ मिनिस्टर्स यंग प्रोफेशनल्स फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम संचालित हर जिले में सीएम फेलो नियुक्त | विभिन्न स्तर पर 5 हजार 300 पेसा समन्वयक नियुक्त, ऐसा एक्ट पंचायतों और ग्राम सभाओं को बना रहे हैं।

सांसद श्रीमती राय ने पत्रकारों को बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा भिण्ड जिले के मालनपुर में सैनिक विधालय प्रारभ हो चुका है एवं नेनो ट्रेन का शुभारंभ किया गया है ओवरव्रिज स्टेशन को अमृत योजना में शामिल नेशनल हाईव को 4 से 6 लेन जोड गया है,और भी विकास कार्यो की स्वीकृति मिली भिण्ड जिले को सौगात मिलेगी।

COMMENTS