सीएम हेल्प लाईन शिकायतों के निराकरण मे भिण्ड पुलिस उत्कर्ष प्रदर्शन के साथ 12 वें स्थान पर

  • Jun 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

विगत एक साल में निराकरण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

माह मई- 2023 की शिकायतों के निराकरण में सन्तुष्टी के प्रतिशत मे तीसरे स्थान पर

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं उनकी टीम द्वारा प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत सम्पर्क कर सीएमहेल्प लाईन शिकायतों का निराकरण कराया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश में चलायी जा रही बहुआयामी योजना सीएमहेल्प लाईन न. 181 के तहत समस्त सहकारी विभागो में आमजन को समय पर सहायता ना मिलने की स्थितियों में आमजन सीधे सीएम हेल्प लाईन न. 181 पर शिकायत कर अपनी समस्या बता सकता है। उक्त शिकायतकर्ता के द्वारा की गयी शिकायत को सम्बन्धित विभाग को स्थानान्तरित कर उसके जल्द से जल्द निकाल हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परिवेक्षण किया जाता है। इसी प्रकार पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों का पूरा लेखा-जोखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखा जाता है जिसमें पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं उनकी टीम द्वारा प्रत्येक शिकायत का बारीकी से अवलोकन किया गया, साथ ही प्रत्येक शिकायतकर्ता से सम्पर्क कराया जाकर उनके द्वारा बतायी गयी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया गया जिसके परिणाम स्वरुप जिला भिण्ड माह मई - 2023 के निराकरण में प्रदेश में 12वे स्थान पर ( 83.75 प्रतिशत) आया है जो जिला भिण्ड का विगत एक वर्ष के निराकरण मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है इसी क्रम में माह मई- 2023 दर्ज की गई शिकायतों का सन्तुष्टी पूर्वक निराकरण 55.16 प्रतिशत रहा है जो प्रदेश के जिलो में (मई - 2023 में दर्ज की गई शिकायतों में ) सन्तुष्टी के प्रतिशत में तीसरे स्थान पर है ।

उक्त उपलब्धी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को प्रशंसा से एवं समस्त थाना प्रभारी / थानों में उक्त कार्य हेतु पदस्थ कर्मचारियों तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शिकायत शाखा में पदस्थ कर्मचारियों को 500 रुपये के नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत किया है।

COMMENTS