सटई को तहसील और सिविल अस्पताल की सौगात , बिजावर में बस स्टैंड और स्टेडियम का विकास होगा

  • Oct 29, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

सटई को तहसील और सिविल अस्पताल की सौगात


बिजावर में बस स्टैंड और स्टेडियम का विकास होगा


आईटीआई कॉलेज खोलने की घोषणा

महाविद्यालय में शुरु होंगी बीकॉम और बीएससी की कक्षाएं


केन-बेतवा योजना के पानी से बुंदेलखंड पंजाब को मात देगा: शिवराज


बिजावर के मौनिया महोत्सव में मुख्यमंत्री ने लगाई घोषणाओं की झड़ी


छतरपुर। बिजावर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश बबलू शुक्ला द्वारा बुंदेली परंपरा पर आयोजित किए गए मौनिया महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणाएं कर डालीं। लगभग 24 मिनट के भाषण में ही मुख्यमंत्री ने बिजावर, सटई और जटाशंकर को लेकर कई सौगातों का ऐलान किया। इनमें सबसे महत्वपूर्ण सौगातें सटई को लेकर की गईं। 

मुख्यमंत्री ने विधायक बबलू शुक्ला की मांग पर सटई के सामुदायिक अस्पताल को सिविल अस्पताल के रूप में उन्नयन करने का ऐलान किया। इसके साथ ही बिजावर को तत्काल प्रभाव से तहसील घोषित करने का ऐलान भी कर डाला। उन्होंने बिजावर क्षेत्र के ही जटाशंकर को मध्यप्रदेश के पर्यटन नक्शे में शामिल कर इसके भरपूर विकास का वादा किया साथ ही बिजावर में एक नए आईटीआई कॉलेज खोलने, वर्तमान में संचालित हो रहे महाविद्यालय में बीएससी और बीकॉम की कक्षाएं इसी वर्ष से प्रारंभ करने की घोषणा भी की। शिवराज ने बिजावर के बस स्टैण्ड एवं स्टेडियम के विकास के लिए भी फंड देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे इस क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी मांगों के लिए 18 करोड़ रुपए का फंड देंगे। शिवराज सिंह चौहान शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजकर 20 मिनट पर बिजावर में आयोजित मौनिया महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने बबलू शुक्ला के मांग पत्र को सुनने के बाद अपने संबोधन में इन घोषणाओं की झड़ी लगाई। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना का केन्द्र भी बिजावर क्षेत्र है। यहां के किसानों की जमीनों पर ढोंढऩ बांध बनाया जाएगा। इन किसानों को भी पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के पूरे होने जाने के बाद सूखे हुए बुंदेलखंड की जमीन सिंचित होगी। हमारे बुंदेलखंड का किसान बहुत मेहनती है। अगर उन्हें पर्याप्त पानी मिला तो वे पंजाब को भी मात दे देंगे। उन्होंने मंच से ही कलेक्टर को निर्देशित किया कि असमय हुई बारिश के कारण खराब हुई फसलों का सर्वे कराएं। किसानों को राहत राशि और फसल बीमा योजना के अंतर्गत सहायता दी जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने गांव को नशा मुक्त बनाएं, बेटियों का सम्मान करें, दो नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाएं। उन्होंने कलेक्टर को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई शिविर में आ रहे आवेदनों को गंभीरता से सुनें, हर हितग्राही को ईमानदारी से लाभ पहुंचाएं। कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा के संभागीय संगठन प्रभारी चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, जिले के प्रभारी अवधेश नायक, विधायक प्रद्युम्र सिंह, राजेश प्रजापति, पूर्व मंत्री ललिता यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश शुक्ला, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्रिहोत्री, पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह, पूर्व विधायक गुड्डन पाठक, आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर एवं एसपी मौजूद रहे।

अब लल्लू-कल्लू और पन्ना के बच्चे भी बनेंगे डॉक्टर

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जो अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म करते हुए गरीब और पिछड़े परिवारों के लिए उच्च शिक्षा को सुलभ बना रहा है। अब प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई को हिंदी में कराया जा रहा है ताकि लल्लू-कल्लू और पन्ना के गरीब बेटे-बेटियां भी डॉक्टर और इंजीनियर बन सकें।

मोरपंख पहनकर मौनिया नृत्य में हुए शामिल

बुंदेलखंड में दीपावली के त्यौहार के बाद ग्रामीण भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित भक्ति नृत्य मौनिया का आनंद लेते हैं। क्षेत्रीय विधायक बबलू शुक्ला ने पिछले 4 वर्षों में इस नृत्य को बड़ा मंच देने की कोशिश की है। हर साल होने वाले इस मौनिया महोत्सव से मुख्यमंत्री अत्यधिक प्रभावित नजर आए। बबलू शुक्ला ने मुख्यमंत्री को मौनिया नर्तकों द्वारा पहने जाने वाले मोरपंख का मुकुट और अंगवस्त्र पहनाए तो सीएम खिल उठे। उन्होंने माईक पर जाते ही कहा कि आज भाषण देने का मन नहीं है बल्कि नगडिय़ा बजाने का मन है। भाषण के बाद उन्होंने स्वयं ही मौनिया नर्तकों के साथ मैदान में उतरकर इस अद्भुत नृत्य का आनंद लिया।

संभागीय ब्यूरो गौरी शंकर कुशवाहा की पुष्पांजलि टुडे की खबर

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक