पुलिस व सायबर सेल के सयुंक्त आँपरेशन में जहरखुरानी कर ट्रेक्टर चोरी करने वाले अतंरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

  • Jun 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । विगत कुछ महीनो से चम्बल जोन के भिण्ड,मुरैना व दतिया जिलो मे हो रही जहरखुरानी कर टेक्टर चोरी की बारदातो का संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन द्वारा कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बिशेष टीम गठित कर वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करे।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे द्वारा जहरखुरानी कर ट्रेक्टर चोरी करने वाले कुख्यात अतंरराज्यीय गिरोह को पकड़ने हेतु एसडीओपी मेहगांव आर. के. एस. राठौर व थाना गोरमी की टीम,एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार तथा थाना गोहद चौराहा की टीम तथा डीएसपी महोदय मुख्यालय भिण्ड अरविंद शाह व साईबर सैल के मार्गदर्शन में टीम बनाकर गिरोह का पर्दाफाश के लिये लगाया गया,उक्त जहरखुरानी करने वाले गिरोह का पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा 10 हजार रू. का ईनाम भी घोषित किया गया है।

इसी तारतम्य में गठित टीमो द्वारा आसूचना संकलन कर तथा तकनीकी व सीसीटीव्ही कैमरो की सहायता से जहरखुरानी करने वाले गिरोह के संबंध में जानकारी एकत्रित कर उनके मिलने वाले संभावित स्थान रामगढ हरचंद का पुरा थाना दिबियापुर जिला औरैया, द्वारिका झीझक जिला देहात कानपुर उ.प्र.,भदावल,खायरा, चैनपुरा, दी गढी थाना छाता जिला मथुरा आदि स्थानो पर दविश देकर जहरखुरानी करने वाले कुख्यात अतंरराज्यीय गिरोह के सदस्यो की धरपकड़ की गई। धरपकड़ के दौरान गिरोह के 6 सदस्यों को पकडे गये पूछताछ के दौरान उनके कब्जे से हाल ही में थाना गोरमी, थाना गोहद चौराहा जिला भिण्ड तथा थाना कैलारस जिला मुरैना से जहरखुरानी की बारदात कर जाये गये 3 ट्रेक्टरों को बरामद किया गया,पकडे गये गिरोह के सदस्यों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है गिरोह के अन्य सदस्यो एवं अन्य घटनाओ के खुलासे की पूर्ण सम्भावना है गिरोह के सदस्यों पर मथुरा,कानपुर देहात,इटावा, सिरसागढ,फतेहपुर,भिण्ड,मुरैना तथा दतिया आदि स्थानो पर दर्जनो आपराधिक रिकार्ड है।

बारदात करने का तरीका कुख्यात अतंरराज्यीय गिरोह के सदस्यों का अलग- अलग काम बटा हुआ है, जिसमे कुछ सदस्य मो.सा. से भिण्ड,मुरैना तथा दतिया जिलो में आकर ऐसे टेक्टरो चालको को टारगेट करते है जो उनकी बातो में आसानी से आ जाये जैसे कि दिनांक 24/01/23 को रवि गुर्जर को गाता के सामने रोड पर से मधुमख्खी के 60 डिब्बे लाने के लिये भाडे का टेक्टर कर अपने साथ ले गये थे रास्ते में गाजर के हलुआ में जहरीला नशा की गोली मिलाकर रवि गुर्जर को खिलाया जिससे वह वेहोश हो गया उसे रोड किनारे पटककर टेक्टर को लेकर चले गये। फरियादी को दो दिन वाद होश आने पर थाना गोरमी में अप.क्र. 25/23 धारा 420,328 भादवि का कायम किया गया।

इसी तरह दिनाक 22/03/23 को गौहद चोराहा से लज्जाराम बंजारा से गिरोह के सदस्य द्वारा मुरैना से पाईप लाने के लिये टेक्टर को भाड़े पर अपने साथ ले गये रास्ते में मौका देखकर चाय में जहरीली नशे की गोली मिलाकर पिलाई जिससे वह बेहोश हो गया जिसे रोड के किनारे पटक कर टेक्टर ले गये लज्जाराम बंजारा को दो दिन बाद होश आने पर रिपोर्ट की जिस पर से थाना गोहद चौराहा पर अप.क्र. 87/23 धारा 379,328,34 भादवि का कायम किया गया।

इसी तरह 24 मई 2023 को सोनू कुशवाह को गिरोह के सदस्य द्वारा मुरैना से बोरिंग के पाईप लेकर सबलगढ़ ले जाने के लिये टेक्टर को भाडे पर अपने साथ ले गये रास्ते में मौका देखकर कोल्ड ड्रिंक में जहरीली नशे की गोली मिलाकर पिलाई जिससे वह बेहोश हो गया जिसे रोड के किनारे पटक कर टेक्टर ले गये सोनू कुशवाह को एक दिन वाद होश आने पर रिपोर्ट की जिस पर से थाना कैलारस पर अप.क्र. 196/23 धारा 328,382 भादवि का कायम किया गया। उक्त ट्रेक्टर को यहाँ से ले जाकर पूर्व से निर्धारित स्थान गोवर्धन जिला मथुरा के पास गिरोह के कुछ सदस्य मिलते थे जो टेक्टर के अनुसार एक लाख से दो लाख के बीच पैसे देकर टेक्टर ले लेते थे। गिरोह के जो सदस्य घटना करके टेक्टर ले जाते थे वह पैसे लेकर अपने घर चल जाते थे गिरोह के अन्य सदस्य ग्राम भदावल, खायरा, चैनपुरा, दही गढी थाना छाता जिला मथुरा के ग्राम मे रखकर टेक्टर के फर्जी कागज तैयार कर व टेक्टर में अन्य बदलाव कर दूसरे लोगो के बेचा करते थे इस तरह कुख्यात अतंरराज्यीय गिरोह द्वारा कई जगह पर घटना को अंजाम देकर सैकडो टेक्टरों को बेचा गया है।

बरामदगी का विवरण - महिन्द्रा 575 डीआई लाल रंग का टेक्टर कीमत 6 लाख रु. (थाना गोरमी), महिन्द्रा 575 लाल रंग का टेक्ट्रर कीमत 7 लाख रु. (थाना गोहद चौराहा),स्वराज फोर स्टार 744 टेक्टर कीमत 6 लाख रु0 (थाना सबलगढ),होण्डा साईन मो.सा. कीमत 70,000 रु. ,जप्त नगदी 17,000 रू. ,जहरीली नशे की गोली 54 गोली

कुल 19.87,000 रू का मशरूका जप्त किया गया है।

सराहनीय भूमिका निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेगर थाना प्रभारी गोरमी, निरीक्षक उपेन्द्र छारी थाना प्रभारी गोहद चौराहा,निरीक्षक बेदेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी कैलारस मुरैना एवं थाना टीम तथा सायबर सेल टीम उपनिरीक्षको में दीपेन्द्र यादव, शिवप्रताप सिंह तथा सुधाकर सिंह तोमर,उपनिरीक्षक वैभव तोमर,उपनिरीक्षक कलियान सिंह यादव,सहायक उपनिरीक्षकों में दीपक तोमर,सत्यवीर सिंह,प्रधान आरक्षकों में राकेश,रामवीर,महेश,सतेन्द्र यादव, प्रमोद पाराशर,आरक्षकों में राहुल यादव,यतेन्द्र,आनंद,हरिपाल, रामकुमार तोमर,शिवकुमार तोमर पंकज शुक्ला,योगेन्द्र तिलक,मान सिहं तथा दतिया पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

*पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने आमजन से की अपील*

पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड ने आमजन से अपील है,कि अगर किसी अनपरिचित व्यक्ति द्वारा टैक्टर व अन्य वाहन को भाडे के लिये ले जाता है तो पूर्ण सतर्कता बरते और ऐसे व्यक्ति के साथ भाड़े के लालच में न जाये उस व्यक्ति की पूर्ण जानकारी हो तभी उसके साथ जाये अगर इस तरह किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे सतर्कता ही बचाव है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक