उमस भरी गर्मी में बार-बार बिजली गुल होने से लोग परेशान* *तूफान आने से जंफर टूट रहे हैं जिससे बिजली गुल हो रही है*

  • Jun 24, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर नगर में बिजली की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है मेंटेनेंस के नाम पर किसी भी समय बिजली गुल हो जाती है जिससे इस भीषण गर्मी एवं उमस में लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है बता दें कस्बे के निवासी हो रहे हैं परेशान नगर में 24 घंटे में ज्यादा से ज्यादा लगभग 15 से 20 घंटे बिजली मिल रही है जिससे छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे है बिजली के उपकरण दिनभर बंद पड़े रहते हैं इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर टीवी फ्रिज कूलर प्रेस वॉशिंग मशीन सही कराने के लिए दिन भर चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन ऑफिस में बैठे बिजली के आला अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं मालनपुर नगर में लगभग 38 सौ बिजली कनेक्शन है जिसमें शहरी क्षेत्र में 3हजार ग्रामीण क्षेत्र में 8 सौ जिसने कुल मिलाकर 6 लाख यूनिट बिजली खपत होती है पूरे नगर में लगभग एक करोड़ रुपए बिल आता है मगर मालनपुर नगर में 40 परसेंट ही बिजली बिल जमा किया जा रहा है हर महीने 60 परसेंट बकाया है स्थानीय निवासी *मनोज शर्मा* का कहना है कि बिगर बजे के किसी वक्त बिजली कटौती की जाती है जिससे गर्मी के कारण हमारे बच्चे की तबीयत खराब हो गई

स्थानीय निवासी संजू जाटव ने बताया है कि ऐसी उमस भरी गर्मी में बिजली गुल हो जाने से परेशानी उठानी पड़ रही है अगर बिजली बस तक ठीक नहीं हुई तो मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा

राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिला अध्यक्ष *दीपक रजक* ने कहा है कि हमारी 6 महीने की बच्ची बिजली कटौती कारण बार-बार बीमार पड़ रही है

*बिजली कटौती का कारण*

बिजली विभाग अधिकारी ने कहा है कि तुफान आ जाने से बिजली के तार टूट गए थे जिस कारण बिजली की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा जल्द सही करवा कर क्षेत्रवासियों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी

            

               *हरीश मेहता*

COMMENTS