आधार कार्ड में पता अपडेट करवाने के लिए 20 किलोमीटर दूर गवालियर एवं गोहद जाने पर मजबूर हैं लोग

  • Jun 26, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

आज आधार कार्ड की अनिवार्यता हर जगह पड़ रही है जैसे कि बैंक खाता खोलना हो और  मोबाइल नंबर लिंक तक के लिए आधार कार्ड की जरूरत है लेकिन मालनपुर नगर में आधार कार्ड केंद्र की मसीन नहीं होने से स्थानीय निवासियों को 20 किलोमीटर ग्वालियर और गोहद मोबाइल नंबर लिंक करना हो या पता अपडेट  के लिए जाना पड़ रहा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना उठा  रहे है नगर में  एक भी आधार केंद्र की मशीन संचालित नहीं है जो मशीन संचालित हो रही थी कुछ दिनों से वही बंद हो गई जब मशीन संचालक मालिक से पूछा तो उसने बताया कि हमारा टेंडर पूरा हो गया बता दें कि अगर कोई आधार कार्ड बनवाने के लिए रह गया वह तो मशीन संचालक ने बताया कि केवल 18 साल की उम्र तक ही आधार बनाए जा रहे हैं उस ऊपर के लोगों को आधार कार्ड बनवाने में बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है नया आधार कार्ड बनवाना हो या फिर पता  अपडेट कराना हो इसके लिए मुसीबत झेलनी पड़ रही है आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को जिस जगह आधार कार्ड बनते थे चक्कर लगाकर मायूस लौट कर आ रहे हैं क्योंकि आधार कार्ड सेंटर बंद हो चुका है जो कि बीएसएनएल ऑफिस में खुला हुआ था  मालनपुर नगर की लगभग आबादी 18 से 19 हजार है इन सभी लोगों को आधार कार्ड नए बनवाने आया पुराना अपडेट कराना हो उसके लिए ग्वालियर एवं  गोहद 20 किलोमीटर इस उमस भरी गर्मी में परेशान होनाकर जाना पड़ रहा है

*आधार कार्ड की जरूरत*

सरकार द्वारा निकाली जा रही योजनाओं में आधार कार्ड अति आवश्यक है जैसे कि लाडली बहना योजना इसमें कई महिलाओं की आधार कार्ड नहीं बने अब तक उन महिलाओं को इस योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा एवं स्कूल में एडमिशन से लेकर बैंक खाता हर जगह आधार कार्ड की जरूरत रहती है आलम यह है कि कई लोगों के आधार कार्ड गुम हो गए हैं उसे   निकाल बना हो स्थानीय

निवासी राजू सिंह ने बताया कि हमने किसी कारण वश आधार कार्ड नहीं बना पाया अब हमें आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है

       इनका कहना है

हमें आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कल ही हम आधार कार्ड केंद्र वाले को बुलाकर उसका निराकर कराते हैं 

 *गोहद एस डी एम शुभम शर्मा*

COMMENTS