हमें जंगल की जमीन नही अपने खेतो में खेती का अधिकार चाहिए जयराम यादव

  • Jun 26, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पन्ना तहसील के बांधीकला में जयस संगठन ने लगाई चौपाल

 वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस उपलक्ष्य में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में पन्ना तहसील के बांधीकला ग्राम में एक जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रानीदुर्गावती की वीरता को याद करते हुए उनके छाया चित्र में हल्दी चावल का तिलक कर पुष्पाजंलि भेंट की गई। आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांगे्रसे नेता जयराम यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयस के अध्यक्ष मुकेश कुमार गौड द्वारा की गई। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथियो के रूप में कार्यक्रम में जयस संरक्षक देबू गौड, अभिषेक चौरसिया,शंकर कुशवाहा जयस संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय आदिवासी ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयराम यादव ने कहा कि हमने वर्ष 2016 में जल,जंगल और जमीन पर हमारे अधिकार को लेकर लडाई की शुरूआत उस समय की थी जब वन विभाग द्वारा हमारे पुरखो ने जिस बंजर जमीन को तैयार कर खेती योग्य बनाकर खेती करने का कार्य अपने जीवन के लिए शुरू किया था उसी जमीन को हमसे छीनने के लिए 40 से अधिक टै्रक्टर अलग-अलग जगह जमीन की जुताई और बोवाई के दौरान वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए जप्त किए गए थे और तब से लेकर लगातार जमीन के अधिकार को लेकर हम सबकी लडाई जारी है। पुरखो की जमीन का पट्टा हमें मिले यह हमारा कानूनी अधिकार है ओैर इसे पाने के लिए हम सबको एकजुट होकर लडाई लडनी होगी। उन्होने कहा कि सभी किसान भाई वन विभाग से भयभीत न हो अपने खेतो में अन्न के लिए दाना डाले और इस पर यदि कोई कार्यवाही होती है  इसका मिलकर मुकाबला करेगे। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार आदिवासी और किसानो से वोट तो लेना चाहती है परंतु उन्हें उसका अधिकार दिये जाने को लेकर परहेज कर रही है। कार्यक्रम में जयस संगठन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि समूचे जिले में गांव-गांव पहँुचकर जयस संगठन आदिवासियो और किसानो की आवाज को मजबूत बनाने के लिए संगठन को मजबूत कर रहा है। उन्होने कहा कि काबिज जमीन पट्टा दिलाने के लिए सरकार को तत्काल ही प्रक्रिया शुरू करनी होगी। आयोजित कार्यक्रम में हरीचरण गौड,रेखा कुशवाहा राकेश,पप्पू सरमन,नत्थू,रामदास,तम्मां,सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यक्रम सफल संचालन बबलू गौड द्वारा किया गया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक