गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैंनपुर तहसील अमलीपदर शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी में बड़ी संख्या में हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

  • Jun 26, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैंनपुर तहसील अमलीपदर शासकीय कन्या   हायर सेकेंडरी  में बड़ी संख्या में हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैंनपुर के  तहसील मुख्यालय अमलीपदर  शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में बड़ी संख्या में हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।



‌‌


गरियाबंद:  कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल अम्लीपदर- अ मलीपदर में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के प्रथम दिवस शाला प्रवेश उत्सव के रूप में बड़ी संख्या में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें नवप्रवेशीत छात्रों को गुलाल से स्वागत कर शाला में दाखिल कराया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को पुस्तक व गणवेश वितरण किया गया तथा मिठाई वितरण किया गया कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए पंकज माझी  कन्या  प्राथमिक शाला विकाश समिति के अध्यक्ष  और प्राचार्य  आलोक राव  जी ने छात्रों व पालकों को शिक्षा का महत्व के बारे में प्रेरित किया शाला प्रवेश उत्सव के उपलक्ष्य पर कन्या शाला परिसर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत अमलीपदर  के कन्या शाला प्रधान पाठक कुमारमनी नागेश  अनिल कुमार अवस्थी   श्यामसुंदर सोनवानी  महेंद्र मेश्राम पुस्पा यादव  संध्या पाण्डेय भागीरथी नागेश स्कूल समन्यवक भरत पटेल व समस्त पालक तथा छात्र और स्कूलके सभी कर्मचारी उपस्थित थे

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक