अम्बाह ईदुज्जुहा (बकरीद) त्योहार के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।

  • Jun 27, 2023
  • Keshav Prasad Sharma

news_image


 अम्बाह... 27 जून 2023 को अम्बाह थाना परिषर में ईदुज्जुहा (बकरीद) त्योहार को आपसी भाई-चारे, शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत रखते हुये शांति समिति की बैठक  आयोजित की गई। 

अम्बाह एसडीओपी परिमाल सिह मेहरा  ने बताया है कि इस वर्ष ईदुज्जुहा (बकरीद) का त्योहार चन्द्रदर्शन के अनुसार 29 जून 2023 को मनाये जाने की सम्भावना है। उन्होंने अम्बाह डिबीजन की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहार को आपसी ताल-मेल, अमन पसंदी से भाई-चारें के साथ मनाने की अपील किया। उन्होंने अम्बाह पोरसा के विभिन्न इलाकों में कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरू एवं समिति के सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बिजली बिभाग के अधिकारियो से कहा बाजार मे बरषात के मौसम में कई कई जगह लाइट के खम्बो में करंट आनेे की संभाबना है पाइप के सपोट को लेकर प्लास्टक के पाइप से खम्बो को बॉउन्डोबर करवा दे नही तो जन हानि होने की संभाबना है अगर लापरबाही हुई तो जनता पुलिस केश बनबाने से बिभाग पर नही चूकेगी बैठक में उपस्थित धर्मगुरू सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए सम्भ्रान्त नागरिकों ने प्रशासन के साथ अपने सामान्य परिचय के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में अमन चैन, आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारो को मनाये जाने की परम्परा की याद दिलाते हुए आगामी त्योहार को भी मिल-जुल कर मनाये जाने का आश्वासन दिया। तहसीलदार राजकुमार नागोरिया ने किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल प्रशासन/पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की।  

बैठक में उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपसी भाई-चारें और सौहार्द के वातावरण में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी एसडीओपी परिमाल सिह मेहरा ने विशेष तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाये जाने वाले अफवाहो पर ध्यान न देने तथा अपने स्तर पर ही इसे रोक देने की बात कही। उन्होंने सभी से पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी सम्भावित घटनाओं आदि बारे में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करे।

इस अवसर पर नगरपालिका से केके दीक्षित व बिजली बिभाग से एई व जेई साहब व संतोष बर्मा पार्षद करू पूर्ब पार्षद रबि शर्मा मनान खॉन मीनू असफॉक खान अब्बदुल रहू सहित समस्त थाना स्टाप, धर्मगुरू, एवं सम्भ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे।

COMMENTS