खरगोन मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति सदस्य ने की देहदान की घोषणा

  • Jun 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

खरगोन में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति पर जताया हर्ष, मुख्यमंत्री का आभार माना

*खरगोन।* प्रदेश के शिवराज कैबिनेट द्वारा खरगोन जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिलने पर खरगोन मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति ने हर्ष जताया है। बुधवार को समिति सदस्यों ने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबुलाल महाजन, कल्याण अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार आदि को मिठाई खिलाकर खरगोन में मेडिकल कॉलेज स्वीकृति पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य जगदीश भावसार ने मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए देहदान की घोषणा की। श्री भावसार ने संकल्प लिया था कि जब भी खरगोन के लिए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत होगी वे विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु मरणोपरांत देहदान की घोषणा करेंगे। श्री भावसार की चिकित्सा शिक्षा के हित में की गई घोषणा का भाजपा नेताओं व संघर्ष समिति सदस्यों ने स्वागत किया है। सांसद श्री पटेल ने कहा संघर्ष समिति ने खरगोन में मेडिकल कॉलेज की मांग को प्रमुखता से उठाकर शासन-प्रशासन का ध्यान खींचा। साथ ही हमें भी इस मांग को स्वीकृत कराने में सहयोग मिला। आगे भी शहर व जिले के हित में मिलकर कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर संघर्ष समिति सदस्य आशुतोष पुरोहित, उमेश रेवलिया, शशिकांत शर्मा, ओम रामणेकर, श्याम कुशवाह, राकेश जायसवाल, सुनील शर्मा, तरुण सोनी, विनोद गोेले, मनीष मडाहर, संजय पाराशर, अंशुल भालसे आदि उपस्थित थे।

COMMENTS