मुरैना एसपी के शक्त निर्देश पुलिस की कार्य के प्रति लापरबाही बिल्कुल बर्दास्त नही की जावेगी शैलेन्द्र सिह चौहान

  • Jun 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुरैना...  मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिह चौहान ने मुरैना पुलिस को कड़े रूप में अपने संदेश में कहा है कि अवैध शराब और अवैध उत्खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा इसमे सौहरत कतई बर्दास्त नही होगी आमजन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अब अपराधियों से भयभीत होने की जरूरत नहीं है अब आम जनता की समस्याओं का समय सीमा में निराकरण होकर उन्हें न्याय मिल सके, इस तरह की कार्यप्रणाली पुलिस मेें विकसित कर दी जायेगी।

 उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अपराधिक घटना में पुलिस की संलिप्तता का संदेश नहीं आयेगा मुरैना पुलिस को शक्त हिदायत देकर कई माध्यमो से सचेत कर दिया है अपना काम जिम्मैदारी से करे और पैसे के लैन देन की सूचना किसी  भी प्रभारी की मिली तो कारबाही तो निश्चित है लम्बी बिभागी जॉच भी होगी रेत इन्टृी की मुझे सूचना मिल रही है सचेत होजाये टृक व टैक्टरो से पुलिस व प्राइबेट आदमी बसूली करते पाया गया तो यह गाज सीधे  थाना प्रभारी पर गिरैगी और लम्बी जॉच भी होगी इस लिये कार्य के प्रति पूरी निष्ठा भाव के साथ पुलिस यूनिफॉर्म में कार्य पूरी ईमानदारी से करे सब कार्य जनहित में हो फालतू कार्यो से कोई समझौता नहीं होगा वहीं उन्होंने कहा भूमि संबंधी अपराधों में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी भूमि संबंधी विवादों का निराकरण भी मेरी पहली प्राथमिकता होगी शिकायत मिलते ही संबन्धित राजस्ब पटबारी को लेकर मौका मुआयना कर समझायस देकर निबटारा कराये उन्है हम पुरूस्कृति भी करेगे कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाबेगी पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी  चौकी प्रभारियों को सेट पर क्लास लगाते हुए कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर सभी पुलिस अधिकारी किसी भी कोताही से बचें।


लंबित विवेचनाओं का जल्द हो निस्तारण उन्होंने बताया कि लंबित विवेचनाओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही चौकी पर आने वाले फरियादियों की पूरी सुनवाई की जाए। किसी भी पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वाहनों की चेकिंग को अभियान चलाकर नियमित किए जाने का भी निर्देश दिया और कहा कि ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ विधि मुताबिक कार्रवाई प्रतिदिन की जाए। थाने और चौकियां रात्रि गश्त पर भी विशेष ध्यान दें।पुलिस का व्यवहार आम जनता के साथ (पुलिस व्यवहार)?


आम लोगो के सहयोग के बिना पुलिस के पने मकसद की प्राप्ति नहीं हो सकती. अपराधो की रोकथाम, समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्रमुख जवाबदेही है. अकेले अपने दम पर इन कार्यो में पुलिस सफल नहीं हो सकती. इसके लिए उन्हें हर हालत में जन सहयोग चाहिए. जन सहयोग प्राप्त करने के लिए जरुरी है की जनता के साथ पुलिस का अच्छा और आदरपूर्वक व्यवहार हो. आज आम आदमी के मन में पुलिस के प्रति बहुत बुरी भावना रहती है. लोग पुलिस को गली गलौज करने वाला, बेमतलब लोगो से मारपीट करने वाला और परेशन करनेवाला, चरित्रहीन, नशाखोर आदि समझते है. वे जानते हुवे भी पुलिस को कोई सहयोग और जानकारी नहीं देते है . इन सबके पीछे कारन पुलिस का जनता के प्रति खराब व्यवहार है. जब तक पुलिस अपने व्यवहारों में सुधर नहीं लाती है तब तक उनकी छवि में सुधार नहीं हो सकता है

COMMENTS