लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला शिवपुरी के आगे कलेक्टर महोदय के आदेश बे असर

  • Jun 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पिछोर खनियाधाना*-ग्राम पंचायत नगरेला जनपद पंचायत खनियाधाना की ग्राम पंचायत में पूर्व में ठेकेदार द्वारा काम किया गया था कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड शिवपुरी पत्र क्रमांक 2427 दिनांक 26/9/ 2020 एवं पत्र क्रमांक 2458, दिनांक 28/9/2020 के परिपालन में काम किया गया जो बीक्यू के हिसाब से कार्य ठेकेदार द्वारा काम पूर्ण कर दिया गया इसके बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शिवपुरी द्वारा कार्य पूर्ण होने का पत्र क्रमांक 2670 दिनांक 01/10/2021को सफलतापूर्वक कार्य पूर्ण होने पर संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया लेकिन  ठेकेदार की  एफडीआर ,धरोहर राशि, आज 1 साल 8 महीना के लगभग समय बीत चुका है लेकिन उन्होंने आज दिनांक तक राशि वापस नहीं की पीएचई विभाग के जिला अधिकारी का मनमाने ढंग का रवैया ठेकेदार की परेशानी का कारण बन चुका है और जब ठेकेदार द्वारा संपर्क किया गया तब उन पर ₹50000 की राशि धरोहर राशि देने के बदले मांग की गई तब ठेकेदार  द्वारा विरोध किया गया तब जिले के अधिकारी कुछ स्टाफ द्वारा बताया गया कि साहब की  मजबूरी है हम लोगों को भी ऊपर पैसा भेजना पड़ता है तब ठेकेदार द्वारा कार्यालय कलेक्टर जनसुनवाई क्रमांक 2726 दिनांक 06/06/2023 एवं पुनः जनसुनवाई क्रमांक 2912 दिनांक 13/06/2023 को आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें अंतर की राशि भी कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल भवन बाणगंगा भोपाल  द्वितीय संशोधन आदेश पच्चीसबी बैठक दिनांक15/07/2020 की अनुशंसा पर पत्र क्रमांक 254 दिनांक 06/08/2020 के परिपालन में मेरी 4,50 लाख अंतर की एवं एस्ट्रा कार्य की राशि भुगतान शीघ्र करबाने की मांग की गई लेकिन आज दिनांक तक क्या कार्रवाई हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन से ठेकेदार द्वारा मांग की गई कि शीघ्र ही हमारी जनसुनवाई का निराकरण कर न्याय दिलावे और ऐसी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर ठेकेदार की क्षतिपूर्ति की जावे जिससे भविष्य में लोगों की साथ इस प्रकार की पुनावृत्ति ना हो

COMMENTS