भिंड पुलिस ने 15 हजार रूपये का ईनामी बदमाश किया गिरफ्तार

  • Jun 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

थाना देहात पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेडडी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह के नेतृत्व में 06 वर्ष पूर्व वर्ष 2017 में अटेर रोड पर मृतक विकाश शर्मा की हत्या का फरार 15000 रूपये के आरोपी को थाना देहात व सायबर सेल भिण्ड द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिनांक 20/11/17 को मृतक विकाश शर्मा ट्रैक्टर से मिटटी लेकर गढ़पुरा जा रहा था जैसे ही वह अटेर रोड बालाजी नगर गली के मोड पर पहुंचा तभी वहां पर घात लगाये बैठे 8 आरोपीगणों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर से थाना देहात पर अप. क्र. 605/17 धारा 302, 341, 294, 147, 148, 149 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के सभी आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके थे किन्तु एक आरोपी घटना दिनांक से फरार था। जिसे गिरफ्तार करने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक चम्बल जोन द्वारा 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 30/06/23 को मुखबिर की सूचना पर से थाना देहात पुलिस व सायबर सेल द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर उक्त ईनामी बदमाश को नई गल्ला मण्डी के पास भिण्ड पर घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने थाना देहात पुलिस एवं सायबर सेल टीम की प्रशंसा की*

पूर्व का इतिहास उक्त हत्याकांड का सिलसिला वर्ष 1999 से पार्टी बन्दी को लेकर शुरू हुआ। वर्ष 1999 में फरियादी के परिजनों द्वारा उक्त आरोपी के पिता माताप्रसाद व ताउ तेजराम शर्मा की पावई के हार मे गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसी रंजिश को लेकर पुनः आरोपी के ताउ के लडके हरेन्द्र को ग्राम कन्हउनपुरा में निमंत्रण खाने के दौरान पिथनपुरा चौराहे पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। उक्त तीन हत्याओं का बदला लेने के लिये उक्त आरोपी ने फरियादी के परिवार के विकाश शर्मा की वर्ष 2017 में अटेर रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। फरियादी के  परिजनों द्वारा विकाश शर्मा की हत्या का बदला लेने के लिये वर्ष 2018 में पुनः तीसरी बार भारौली तिराहे पर आरोपी के परिजन राधे उर्फ फोसू शर्मा,अनिल शर्मा,हरिकृष्ण शर्मा, रामशरण शर्मा को गोली मार दी थी जिसमें राधे उर्फ फोसू व अनिल शर्मा की मृत्यु हो गयी थी।

उक्त सराहनीय कार्य में देहात कोतवाली निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह,निरीक्षक उदयभान सिंह यादव,उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव, शिवप्रताप राजावत,नीतेन्द्र मावई,एएसआई सत्यवीर सिंह,प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर,सतेन्द्र यादव,महेश, सोनेन्द्र सिंह,गुरूदास सोही,सुमित तोमर, केशव भदौरिया,यतेन्द्र राजावत,आरक्षक आनन्द दीक्षित, ज्ञानेन्द्र मिश्रा,राहुल यादव,हरपाल,संदीप राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

COMMENTS