कांग्रेस नेता बरैया की जगह राजनीति में नहीं पागलखाने में है : डॉ रमेश दुबे

  • Jun 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की मौजूदगी में फूल सिंह बरैया द्वारा भारतीय जनता पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और उनके पिता जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्होंने अपनी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित किया है  यह कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति के माध्यम को यह प्रदर्शित करती है कि यह राजनैतिक वोटबैंक को बढ़ाने का षड्यंत्र रचा कर बरैया को इस प्रकार के वक्तव्य दिलाये जा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और आगामी मिशन 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता संगठित होकर फूल सिंह बरैया और कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब देकर केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर राष्ट्र को विकास की ओर ले जाकर आत्मनिर्भर बनाएगी।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ रमेश दुबे ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया की आपत्तिजनक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति में हमेशा फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई जाती रही है, समाज विशेष के वोट के लिए फूल सिंह बरैया को जिस प्रकार सभाओं में इस्तेमाल कांग्रेस कर रही है यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा नुकसान साबित होगी और प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एवं उनके पिताजी पर इस प्रकार का षड्यंत्र फूल सिंह बरैया ने रचकर पूरे प्रदेश को कलंकित करने का प्रयास किया है इस मंच पर पूर्व प्रतिपक्ष नेता राहुल भैया इस प्रकार के भाषणों से वह अपनी सहमति दर्ज करा रहे हैं, मैं पूछना चाहता हूं कांग्रेस के लोगों से क्या वो फूल सिंह बरैया के इस वक्तव्य से सहमत हैं या नहीं ये जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए और जनता से सामने माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी इसी तरह की भाषा बोल कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं लेकिन ग्वालियर चंबल संभाग में भाजपा कार्यकर्ता अपनी सभी सीटों पर कमर कस कर कांग्रेस को जवाब देने के लिए तैयार है। 

भाजपा नेता डॉ . दुबे ने कहा कि फूल सिंह बरैया को कांग्रेस बोटबैंक के ध्रुवीकरण के लिए इस प्रकार के वक्तव्य दिला कर समाज को तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा की कांग्रेस का नेता जो आज मर्यादा की सीमाओं को लांघकर जो ओझी मानसिकता से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को उसके पिता के माध्यम से चुनौती के इस वक्त आपसे संपूर्ण सर्व समाज को भी अपमानित करने का प्रयास किया गया है। कांग्रेस के उन कद्दावर नेताओं  को आगाह करना चाहता हूँ कि वह अपने शीर्ष नेतृत्व से इसकी ओझी मानसिकता को अवगत कराये कि इसका यह कृत्य क्षमा योग्य नहीं है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक