भाजपा द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा को मोहरा बनाकर कर रहे सामाजिक राजनीति

  • Jun 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

अफवाह उड़ाना भाजपा का हमेशा से कार्य रहा है

- कैलाश कुशवाहा

शिवपुरी- विधानसभा चुनावों के नजदीक आते-आते अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही किसी ना किसी प्रकार से समाजों को टारगेट कर रही है जहां हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए राकेश गुप्ता के बयानों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा से कुशवाहा समाज के अपमान होने की बात कहलवाई तो वही आज पूरी विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कैलाश कुशवाहा ने एक बैठक कराई जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ हाल ही में दोबारा से कांग्रेस में शामिल हुए बैजनाथ यादव और राकेश गुप्ता शामिल हुए इस बैठक में कुशवाहा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अन्य लोग शामिल हुए जिसमें समस्त पदाधिकारी और समाज के लोगों के सामने राकेश गुप्ता ने बताया कि वह कभी भी कुशवाहा समाज से अलग नहीं हुए उनके पिताजी के समय से कुशवाह समाज को वह अपने घर का सदस्य मानते हैं और हमेशा ही वह कुशवाह समाज के लोगों के बीच में रहकर ही अपना कार्य किया है उन्होंने बताया कि कुशवाहा समाज के लोग हमेशा ही उनके साथ रहे हैं और मैंने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जिनको एक कर्मचारी कहकर संबोधित कर रहा था उनको भाजपा ने तोड़ मरोड़ कर गलत प्रकार से पेश कर रही है जो कि भाजपा का हमेशा से ही कार्य रहा है उन्होंने कहा यदि कुशवाहा समाज के लोगों को ऐसा लगता है कि मैंने उनका अपमान किया है तो मैं उनके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं जिस पर समाज बंधुओं ने कहा कि आपके द्वारा किसी प्रकार का कोई अपमान नहीं हुआ है यह तो सब राजनीतिक लोग हैं जो अफवाह उड़ा रहे हैं जहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुजरात चौहान ने बताया की भाजपा का कार्य हमेशा ही लोगों को गुमराह करना रहा है और वह गुमराह करती आ रही है उनको कहीं ना कहीं इस बात का दुख है कि उनके लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं जिससे वह कमजोर होते जा रहे हैं इसलिए वह बौखला गए हैं पोहरी विधानसभा प्रत्याशी कैलाश कुशवाहा ने बताया भाजपा झूठ की राजनीति करती है हमेशा लोगों को अफवाह उड़ा कर दूसरे लोगों से लड़ जाती है भाजपा का कार्य हमेशा ही समाजों में बटवारा रहा है जो कि अब नहीं होगा आने वाली विधानसभा 2023 में भाजपा का मध्य प्रदेश से सूपड़ा साफ कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे

COMMENTS