कॉलोनी वासियों में रोष, कॉलोनाइजर पर रोड नाली ना बनाने के लगाये गंभीर आरोप

  • Jul 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

खेत की मेड़ जैसी शहर कि कॉलोनी कि सड़के, पैदल निकलना भी हुआ मुश्किल

दमोह बरसात के दिनों में शहर से सटी कॉलोनी में निवास करने वाले लोगों में रोड नाली ना होनें के कारण कॉलोनी में इक्कठा होकर नारे बाजी की,उनका कहना था कि लगभग 5साल से सभी लोग निवास कर रहे है लेकिन कॉलोनी में रोड नाली ना होने के कारण बरसात के दिनों में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कॉलोनी के चारों तरफ कि सड़के और नाली अभी तक नहीं बनाई जिससे लोगों को कठनाईयों का सामना करना पड़ता है जबकि कॉलोनी में लगभग 50 परिवार निवास करते है,और सभी निवासियों नें कॉलोनी मालिक को रोड नाली निर्माण के लिए विकास शुल्क के नाम पर 50हजार हर परिवार कि ओर से जमा करा लिया गया लेकिन सुविधा मुहैया अभी तक नहीं हुई। बच्चों को स्कूल जाने के ऑटो वालो नें कॉलोनी के अंदर आने से मना कर दिया जिससे बच्चों को छोड़ने के लिए 2किलोमीटर दूर जाना पड़ता है वैसा ही हाल दूध वालो और अन्य फेरी वालो का है, एक हफ्ते के अंदर कॉलोनी वासियों कि बात नहीं मानी गयी तो आगामी दिनों में सभी लोग धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होंगी।इस दौरान विरोध करने वाले लोगों में जितेंद्र कुमार दुबे, राजा रावत, दिनेश गर्ग, अजय गर्ग, मनीष मनीष गोयल, पदम से रवि प्यासी सुदामा पटेरिया, भरत मिश्रा, भरत गोस्वामी, ललित नायक, संजय पाठक, लीला रावत ,अनीता गर्ग, रामवती पटेरिया ,पुष्पा मिश्रा ,अनीता प्यासी ,संगीता ठाकुर, उमा यादव दूधवाले की विशेष उपस्थिति रही।

news_image

COMMENTS