झरगांव में PDS चावल नहीं मिलने से बबाल 2 महीने का चावल नहीं मिलने से ग्रामीण ने किया बबाल l

  • Jul 01, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image




संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 


 गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झरगांव में सेल्समैन की लापरवाही के चलते इस महीने चावल हितग्राहियों का फिंगर नही ले पाने के कारण नहीं मिल पाई है महीने में एक या दो दिन राशन दुकान खोलने के कारण भीड़ बढ़ी और गांव के आधे से ज्यादे राशन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिल पाई

ग्रामीणों का कहना है कि एक दो दिन दुकान खोलने के कारण ऐसा हुआ है क्योंकि गांव में लगभग 1200 राशन कार्ड है जिसमे से 600 कार्ड लगभग अभी फिंगर नहीं लगा पाए हैं जिसके कारण चावल नहीं मिल पा रही है l


ग्राम पंचायत झरगांव में जून माह की चावल नहीं मिलने से ग्रामीण ने सरपंच के घर आकर किया आंदोलन ग्रामीणों ने कहा नहीं चाहिए ये सेल्समैन l सेल्समैन के द्वारा महीने में एक दो दिन राशन दुकान खुलने के कारण ग्रामीणों को यही समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण ने इस समस्या को सुबह से सरपंच के घर अवगत कराने को लेकर आए हुए थे पर सरपंच ने ग्रामीणों के पास कई देर होने पर पहुंचे जिसके कारण ग्रामीण सरपंच को भी मिले भगत होने का आरोप लगाया ग्रामीणों को सेल्समैन के द्वारा 30 तारीख आखिरी है जिस राशन कार्ड धारी 30 तारीख को फिंगर नही दबाया उसे नहीं मिलेगा चावल बोलने से 30 तारीख की रात को हितग्राही फिंगर दबाने आए हुए थे पर फिंगर नहीं दबा पाए जिसके चलते आज सरपंच के घर के पास ग्रामीण ने बबाल मचाया इसकी जानकारी जब ग्रामीण ने सरपंच को दिया उन्होंने ग्रामीणों का समस्या को अनदेखा किया जिसके बाद एक ग्रामीण ने सेलमेन को फोन किया तब सेल्समैन ने ऑप्शन खोलने जा रहा हूं 5 तारीख तक सभी को चावल दे दूंगा कहने पर ग्रामीणों ने अपने अपने घर वापस चले गए।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक