न्यायालय परिसर हटा में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

  • Jul 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमेाह रेणुका कंचन के मार्गदर्शन में आज न्यायालय परिसर हटा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति देवेन्द्र अतुलकर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। शिविर में न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति हटा देवेन्द्र अतुलकर, न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी दीप्ती ठाकुर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुनील कुमार खरे़, न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी तेज सिंह गौड, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आर के असाटी, अधिवक्ता ए पी मिश्रा,  डा ए पी जैन श्रीकांत तिवारी, डॉ. यू. एस पटैल, डॉ शारदा पटैल, लैब टेक्निशियन मनीष श्रीवास्तव,  लैब टेक्निशियन हरिशंकर साहू एवं न्यायालय के कर्मचारीगण, पक्षकार आदि उपस्थित रहे। शिविर में कुल 15 व्यक्तियों द्वारा 15 यूनिट रक्त दिया गया। रक्तदान शिविर की खास बात यह रही है कि सिविल अस्पताल हटा में उपचारित गंभीर एनीमिया से पीड़ित एक 09 माह की गर्भवती महिला जिन्हें ए.बी पॉजीटिव रक्त की आवश्यकता थी, जो वर्तमान में अस्पताल में उपलब्ध नहीं था, उन्हें न्यायाधीश देवेन्द्र अतुलकर ने उन्हें ए.बी. पॉजीटिव रक्त दिया गया। उक्तानुसार एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक