नशा एक सजा है जहां नशा है वहां जीवन में अंधकार है" नशा मुक्ति अभियान

  • Jul 01, 2023
  • Keshav Prasad Sharma

news_image


  आज दिनांक 1 जुलाई 2023 को अंबाह पीजी कॉलेज अंबाह में रासेयो इकाइयों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य सर व्ही मेडेकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा वर्ग नशीले पदार्थों के सेवन से गुमराह हो रहे हैं इसके कारण समाज में अनैतिकता बढ़ रही है नशा सेवन  युवाओं के व्यक्तित्व विकास में बाधक है जो परिवार और समाज के लिए घातक है कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूर्णिमा अग्रवाल ने कहा कि नशा हमारे समाज की ज्वलंत समस्या है । इसके कारण जीवन अभिशाप बन जाता है ।इससे शारीरिक, मानसिक, कमजोरी होने लगती है  साथ ही इसके कारण आर्थिक हानि भी होती है। डॉ. रक्षा कम्ठान ने नशे की लत के कारण और परिणाम पर बृहद रूप में प्रकाश डाला । स्वयंसेवक पीयूष शर्मा एवं स्वाति तोमर ने नशा मुक्ति पर अपने विचार रखे ।प्रो. पंकज भदौरिया ने सभी स्वयंसेवकों तथा उपस्थित प्राध्यापकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई  इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में अंशु त्यागी बी ,ए( द्वितीय वर्ष) प्रथम  स्थान तथा स्वाति तोमर (बी ए प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।पोस्टर निर्माण में कुसुम यादव( बीए. प्रथम वर्ष) प्रथम एवं खुशी तोमर बीए( प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में श्रेया अग्रवाल, कुसुम, खुशी, वैशाली, प्रज्ञा, प्रियंका, धर्मेंद्र शर्मा, भारती, निर्मलता ,पियूष शर्मा आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक