शिवपुरी पुलिंग की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही जारी

  • Jul 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 करैरा पुलिस द्वारा एक आरोपी को 700 लीटर कच्ची शराब,और मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार।

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक महोदय  रघुवंश सिंह भदौरिया के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सड़ा, अवैध हथियार अवैध खनन परिवहन अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एवं SDOP करेरा श्री संजय चतुर्वेदी जी के में दिनांक 29.06.2023 को कस्बा भ्रमण के दौरान थाना करेरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कुछ व्यक्ति दो कैन मे कच्ची शराब को लेकर विक्री हेतु जा रहे है जो अभी भितरवार रोड खैरापाट की पुलिया के पास है। कुशल मार्गदर्शन मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स की मदद से भितरवार रोड खेराघाट पुलिया के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति मो.सा. पर वो प्लास्टिक के कैन नीले रंग के रोड के किनारे मो.सा. पर लटकाए हुए खड़ा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को पास आता देख भागने का प्रयाश करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम जीतेन्द्र रावत पुत्र रामभरोसे रावत उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम चांसगढ़ थाना करैरा का होना बताया, आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की कैन जिसमे करीब 70 लीटर हाथ भट्ट की कच्ची शराब एक मो.सा. हीरो स्प्लेन्डर रजि. नं. MI33HW 1838 कुल का कीमती करीबन 64,000 रुपये को विधिवत जम किया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपक्ष 0 425/23 पंजीबद्ध किया गया। बरामद माल 01.70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब, मो.सा होरो स्प्लेन्डर रजिन MP33HW1838


कुल कीमती करीबन 6-4000 रुपये।


इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करेश निरोश श्री सुरेश शर्मा, सउनि कमल सिंह बंजारा आर 319 चन्द्रशेखर मीना आर 724 दीपेन्द्र गुर्जर

COMMENTS