व्यापारी की 295 बोरा सरसों बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार 7 लाख रुपये किये बरामद

  • Jul 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी-शिवपुरी जिले के थाना कोलारस ने व्यापारी के • कोलारस पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी मामलो को प्राथमिकता से लेने के निर्देश जिले के समस्त थाना प्रभारियो को दिये गये जिसके फलस्वरूप प 295 बोरा सरसों को बीच में ही बेच देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 07 लाख रूपये बरामद किये संपूर्ण घटना इस प्रकार है कि दिनांक 08.06.2023 को फरियादी व्यापारी दिनेश गुप्ता पुलिस फर्म बुलबुल इंटरप्राईसेस कोलारस ने थाना कोलारस पर रिपोर्ट की कि उन्होने दिनांक 05.06.2023 को 295 बोरा सरसों कुल 252 क्विंटल चालक कल्लीराम उर्फ देवेन्द्र उर्फ कल्याण सिंह गुर्जर नि. धौलपुर राजस्थान के ट्रक मे लोड कराकर महेश एडीवल ऑयल कर्पोरेशन माउजा डिगनेर आगरा को रवाना की थी, किंतु चालक कल्लीराम उर्फ कल्याण गुर्जर ने उक्त सरसों निर्धारित फर्म को न पहुचाते हुये बीच मे ही गायब कर दी । इस सूचना पर से थाना कोलारस में आरोपी कल्लीराम उर्फ देवेन्द्र उर्फ कल्याण सिंह गुर्जर निवासी धौलपुर राजस्थान के विरूद्ध अपराध क्रमांक 177/2023 धारा 406 ताहि, का पंजीबद्ध किया गया। व्यापारी के साथ हुई इस घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा गंभीरता से लेने और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया एवं श्रीमान एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे नगर निरीक्षक कोलारस मनीष कुमार शर्मा ने ने सउनि रामसिंह भिलाला के नेत्रत्व में एक टीम ट्रक व आरोपी की तलाश मे दिनांक 08.06.2023 को ही रवाना की गई। इस टीम ने आरोपी एवं उसके संपर्क सूत्रों के पते ठिकाने ज्ञात किये, इसके बाद आरक्षक राहुल परिहार व आर. धर्मेन्द्र गुर्जर को टीम ने कोलारस से आगरा तक के सभी सीसीटीव्ही खंगाले तो यह निर्धारित हुआ कि आरोपी कल्लीराम उर्फ देवेन्द्र उर्फ कल्याण गुर्जर ने यह सरसों ग्राम घुरैया खेड़ा जिला धौलपुर के आस पास उतारी है। इस पर एक टीम उनि हुकुम सिंह मीणा के नेतृत्व मे धौलपुर भेजी गई, जिसने आरोपी और उसके संपर्क के लोगों के ठिकानो पर निरंतर दविस दी साथ ही उनि अंकित उपाध्याय के नेतृत्व मे पूर्व मे भेजी गई टीमो के द्वारा संकलित सूचनाओं के आधार पर भेजी गई, जिसने आरोपी कल्लीराम उर्फ देवेन्द्र उर्फ कल्याण गुर्जर को धौलपुर राजस्थान के लालबाग चौराहे से गिरफ्तार किया गया। आरोपी कल्लीराम उर्फ देवेन्द्र उर्फ कल्याण गुर्जर ने बताया कि उसने जमुना उर्फ धर्मेन्द्र गुर्जर निवासी घुरैखाखेड़ा जिला धौलपुर के साथ मिलकर पूरी सरसों फुटकर मे 11 लाख 41 हजार रूपये में बेच दी है, जिसमे से 04 लाख 41 हजार रूपये जमुना उर्फ धर्मेन्द्र गुर्जर पर है तथा आरोपी ने उसके हिस्ते में मिले 07 लाख रूपये बरामद कराये। प्रकरण का अन्य आरोपी जमुना उर्फ धर्मेन्द्र गुर्जर अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

उपरोक्त प्रकरण मे खुलासे और बरामदगी मे निरीक्षक मनीष कुमार शर्मा, उनि अंकित उपाध्याय, उनि • हुकुम सिंह मीणा, सउनि रामसिंह भिलाला, प्र. आर. 119 भूपेन्द्र सिंह तोमर, प्र. आर. 43 दिलीप सिंह, प्र.आर. 776 नीतू सिंह, प्र.आर. 214 मुकेश इंदौरिया, आर. 291 राहुल परिहार, आर. 766 धर्मेन्द्र गुर्जर की विशेष भूमिका रही।

थाना पुलिस कोलारस की इस सफलता पर कोलारस मंडल के सभी व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुये बधाईयां दी है।

news_image

COMMENTS