अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा एसपी मनीष खत्री

  • Jul 02, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस अधीक्षक की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप

भिण्ड । जिले में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को लगभग 2 माह हुए हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री मिलनसार स्वभाव के अधिकारी है, आमजनता एवं फरियादियों से अच्छे से मिलकर पूरी बात सुनते हैं, वहीं अपराधियों पर पूरी सख्ती बरतते है। आवेदनकर्ताओं के आवेदनों को लेकर उस पर तुरंत उचित कार्यवाही करने के लिये सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित कर समस्या का निराकरण कराते हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस महकमे द्वारा अपराधियों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है, रात्रि में विशेष रूप से अलग - अलग स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाये गए हैं।पुलिस अधीक्षक श्री खत्री आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरत रहे हैं । श्री खत्री द्वारा जिलाबदर, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाशों और पंजीबद्ध अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की गई और लगातार की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के लगभग 2 माह के कार्यकाल में उनके द्वारा की गई कार्यवाही में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार और हथियारों के तस्करों एवं अवैध शराब और उनके तस्करों, अवैध खनन, जुआरियों, सटोरियों, मिलावट खोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर धरपकड़ की गई। एसपी के नेतृत्व में कई फरार वारंटियों, आदतन अपराधियों की भी धरपकड़ की गई और निरंतर कार्यवाही की जा रही है। श्री खत्री द्वारा जिले की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुधारने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारी एवं जवानों की प्रशंसा करते हुए सम्मानित कर पुरुस्कृत करते हैं। भिण्ड में एसपी मनीष खत्री के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में डीएसपी,एसडीओपी,सीएसपी, नगर निरीक्षक,थानाध्यक्षों द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री खत्री द्वारा पुलिस जवानों की कई पार्टियां बनाकर नियमित पुलिस गश्त कराया जा रहा है, विशेष रूप से रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाया गया है।

एसपी मनीष खत्री थानों का औचक निरीक्षण एवं पुलिस गश्त को चेक करते हैं । एसपी श्री खत्री ने सायबर सेल की पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि जिले के थानों की पुलिस के साथ मिलकर सायबर सेल के अधिकारी एवं उनकी टीम के सदस्य अच्छा कार्य कर रहे हैं,सायबर सेल का अपराधियों को पकड़वाने में काफी सहयोग रहता है।

पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने बताया कि पुलिस द्वारा जिलेभर की सभी कोचिंग सेंटर, बैंक, एटीएम, लॉज, धर्मशालाओं, ढाबो, पार्कों को भी लगातार चेक किये जा रहे है।

*एसपी मनीष खत्री ने कहा जारी रहेगी ऐसी कार्यवाही* 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा गुंडों एवं बदमाशों के घर जाकर उनकी जानकारी ली जाती रहती है। चैकिंग के दौरान अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है, तो उसकी जाँच की जाकर उसे चेतावनी दी जाती है, कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। जेल से पैरोल अथवा रिहा होकर आए आरोपियों की भी गतिविधियों को भी चेक किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से इस तरह की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

COMMENTS