जात धर्म नहीं देखेंगे,जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वोट उसी को देंगे : नीलेश शर्मा

  • Jul 02, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

 पुष्पांजली टुडे न्यूज

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पेंशन नहीं तो वोट नहीं की ली महाशपथ

भिण्ड । न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ,भिण्ड के तत्वाधान में सभी विभाग के शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों ने पेंशन नही तो वोट नही  महा शपथ का कार्यक्रम का आयोजन दयाल वाटिका भिण्ड में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अलावा राजस्व विभाग पंचायत विभाग,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका,स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सभी विभागों के कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीतेश शर्मा रहे।

उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा इस बार कर्मचारियों के वोट किसी जात -धर्म या संप्रदाय को देखकर नहीं दिए जाएंगे कर्मचारी उसे वोट देगा जो हमारी पुरानी पेंशन बहाल करेंगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज सिंह भदौरिया द्वारा की गई । पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी तो है ही साथ ही एक सम्मान का प्रतीक भी है, हमें अभी ₹ 50000 तनख्वा मिल रही है और जब रिटायरमेंट होता है,तो एमपीएस के रूप में एक हजार, बारह सौ रुपए दिए जाते हैं,जिससे एक सिलेंडर भी नहीं आता।

टीकम सिंह कुशवाह ने कहा कि अगला चुनाव पुरानी पेंशन पर ही किया जाएगा जो कर्मचारी 62 वर्ष तक सेवाएं देता है,उसे पेंशन नहीं जबकि नेताओं को एक बार शपथ लेने पर ही पेंशन शुरू हो जाती है यह नीति विरुद्ध है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष साधना भदौरिया ने बहुत ही मार्मिक शब्दों में सरकार से पुरानी पेंशन बहाली करने की बात कही कार्यक्रम में शकुंतला कुशवाह एवं टुंडे खान को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया इन्हें एनपीएस के रूप में क्रमशः 1318 रुपए एवं ₹ 600 पेंशन के रूप में दिए जा रहे हैं, जब की इनका अंतिम वेतन 52000 और 38000 रुपये था।

जिलाध्यक्ष गगन शर्मा के द्वारा पेंशन नहीं तो वोट नहीं की महाशपथ सभी कर्मचारीयो एवं अधिकारियों को दिलवाई गई। 

शासकीय कर्मचारियों की बात का समर्थन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार गणेश भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा की कर्मचारियों को उनकी पेंशन मिलनी चाहिए यह मानवाधिकार के अंतर्गत भी आता है,उन्हें भी अपने सेवानिवृत्ति के बाद सम्मान के साथ जीने का अधिकार शासन प्रशासन को देना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम में आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष लहरिया,जिला अध्यक्ष आनंद सिंह भदोरिया,वरिष्ठ अध्यापक संघ के सत्यवान सिंह भदोरिया एडीपीसी, टीकम सिंह कुशवाह प्राचार्य अमायन, राजस्व प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर,पंचायत सचिव जिला अध्यक्ष राजेश सिंह भदोरिया,स्वास्थ्य विभाग से रवि जोशी,पूर्व बीआरसी सत्येंद्र सिंह कुशवाह,शैलेंद्र सिंह सेंगर प्राचार्य हवलदार सिंह का पुरा,प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला,महिला अध्यक्ष उषा दीक्षित मंचासीन रहे।

कार्यक्रम के संयोजक ब्रह्मानंद दिवाकर एवं धर्मेंद्र महेश्वरी द्वारा किया गया पूरे कार्यक्रम का संचालन मंच का संचालन जिला अध्यक्ष गगन शर्मा द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सभी शासकीय कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए टेंशन नहीं तो वोट नहीं की शपथ लेकर सरकार से मांग की कि हमारी पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल की जानी चाहिए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष यादव,राम सजीवन भारद्वाज,मीनाक्षी यादव,अशोक चौहान,चंद्र रामकुमार तिवारी,अवस्थी,गजेंद्र चंदेल,ओम चतुर्वेदी,देवी सिंह वर्मा,मुकेश राठौर, मयंक खंडेलवाल,पूजा,पुष्पा,नरेश चंद्र तिवारी,मीना ओझा,आभा सिंह,राव राजा सिंह,श्याम नारायण तिवारी, अमित शर्मा,राजेश थापक एवं हजारों की संख्या में पेंशन विहीन सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी एकत्रित हुए।

COMMENTS