मेहगांव कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की बैठक हुई संपन्न

  • Jul 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । मेहगांव विधानसभा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की बैठक विधानसभा अध्यक्ष डॉ संजय खान की अध्यक्षता में संम्पन हुई बैठक में कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया ने कांग्रेस सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को किस प्रकार से जनता तक पहुंचाया जाए इस संबंध में सभी को बताया और कांग्रेस सरकार आने पर ₹ 500 में गैस सिलेंडर,महिलाओं को हर माह 1500 सो रुपए, 100 यूनिट तक बिजली माफ, 200 यूनिट तक बिजली हाफ, पुरानी पेंशन योजना लागू होगी, किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, कांग्रेस की ये 5 गारंटी को भी जन-जन तक पहुंचाए।

कांग्रेस नेता राहुल सिंह भदौरिया नें भी बहुत सारी सोशल मीडिया की बातें बताई जिनमें प्रमुख रूप से उन्होंने कहा ट्विटर पर सभी पदाधिकारी जरूर सक्रिय हो और भाजपा की जन विरोधी नीतियों से युवा बेरोजगार है,महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है,प्रदेश में भ्रष्टाचार व्यापक स्तर पर चल रहा है,इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस सोशल मीडिया के पदाधिकारी भाजपा सरकार को घेरेने का काम करें.कांग्रेस की सरकार बनने जा रही सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर व्यापक स्तर पर भाजपा का विरोध करें ।गोरमी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव करैया नें भी सभी को संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष लायक सिंह गुर्जर,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित तोमर,विधानसभा अध्यक्ष भिंड शिवशंकर सिंह भदौरिया,संजय ख़ान उष्मान ख़ान रजक समाज के ज़िलाध्यक्ष ओमवीर सिंह प्रदेश महासचिव अनूप भदौरिया,ब्लॉक अध्यक्ष रामभान सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद भदौरिया,जिला महासचिव गोल्डी शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष सुलेमान खान,जिला सचिव गिर्राज राजावत,जिला सचिव संदीप भदौरिया,आदि शामिल हुए।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक