उमरी पुलिस ने 80000 कीमती चोरी गई ट्रॉली को जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

  • Jul 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कमलेश खरबूजे के निर्देशन तथा श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय भिंड अरविंद शाह के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी उमरी और उनकी टीम द्वारा 80000 रूपये कीमती चोरी गई ट्रॉली को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया 


दिनांक 05-06-23 को फरियादी संतोष यादव पुत्र सोबरन सिंह यादव ग्राम रुर ने थाना उमरी में रिपोर्ट की कि दिनांक 27-05-23 को मैंने अपने ट्रैक्टर की ट्रॉली गांव में स्कूल के पास खड़ी कर दी है और मैं अपनी ससुराल मैनपुरी चला गया था दिनांक 27 -05-23 को जब मैं घर वापस आया तो मुझे मेरी ट्रॉली नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गए फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना उमरी में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 143/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया चोरी गई की ट्रॉली की बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा मजबूत मुखबिर तंत्र की मदद से चोरी के ट्रॉली का पता लगाया तथा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया जिसे पूछताछ पर अपने अन्य दो साथियों के साथ ट्रॉली चोरी करना बताया आरोपी के मेमोरेंडम के मुताबिक चोरी गई ट्रॉली ग्राम किटी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है


 *जप्त मसरुका का विवरण* 


एक ट्रॉली कीमती 80000 रूपये


 *इनकी रही मुख्य भूमिका* 


थाना प्रभारी उमरी निरीक्षक रविंद्र शर्मा प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह यादव, प्रधान आरक्षक उम्रदराज खान ,आरक्षक संतोष जाट ,भानु प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक